IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेल रही है। इस मैच में खेल के तीसरे दिन ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने मैच का हाल देखकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी। इस पूर्व खिलाड़ी ने साफ तौर पर लिख दिया कि मैच का जो हाल है उसे देखते हुए भारत को जीत नहीं मिलेगी।
भारत को चौथे टेस्ट मैच में नहीं मिलेगी जीत
चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखकर ये भविष्यवाणी टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने किया। डोडा गणेश ने शुक्रवार यानी 25 जुलाई को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि यहां से केवल एक ही टीम यह टेस्ट जीत सकती है और वह भारत नहीं है। यानी उन्हें साफ तौर पर हिंट दे दिया कि इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड को ही जीत मिलेगी।
आपको बता दें कि चौथे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 358 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में भारत के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करके दिखाया। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट पर भारत के खिलाफ 488 रन बना लिए थे और इस टीम की कुल बढ़त 130 रन की हो गई थी। पहली पारी में भारत के खिलाफ जैक क्रॉली ने 84 रन तो वहीं बेन डकेट ने 94 रन की पारी खेली थी।
वहीं पहली पारी में इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने भी 71 रन की शानदार पारी खेली जबकि जो रूट खबर लिखे जाने तक 143 रन पर खेल रहे थे तो वहीं कप्तान बेन स्टोक्स भी 65 रन बनाकर मैदान पर मौजूद थे। खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड ने इस मैच पर अपनी पकड़ इतनी मजबूत कर ली कि यहां से भारत के लिए वापसी का रास्ता आसान तो नहीं दिख रहा था। पहली पारी में भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए थे और टीम इंडिया की खराब हालत देखकर ही शायद डोडा गणेश ने इस तरह की भविष्यवाणी कर डाली।