Ind vs Eng, India vs England 3rd Test Match: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से लीड में है। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में लॉर्ड्स मैदान पर शर्मनाक प्रदर्शन किया था। मेहमान टीम ने इस मुकाबले में पारी और 159 रन से हारा। मैच में जबरदस्त जीत दर्ज करने के बावजूद इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ भारत से डरे हुए हैं। “द डेली टेलीग्राफ’ को दिए बयान में बेयरस्टॉ ने कहा, ‘हमने हालात का फायदा उठाया और हमें पता है कि घरेलू हालात में कैसे खेलना है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये कह सकें कि भारत कमजोर है। भारत किसी कारण से ही दुनिया की नंबर एक टीम है और सीरीज में अब भी काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है।”
बेयरस्टॉ ने आगे कहा, “5-0 से सीरीज जीतने के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। मौसम एक बार फिर गर्म हो सकता है, साउथम्पटन और ओवल की पिचें सूखी हो सकती हैं। निश्चित तौर पर हम कोई कसर नहीं छोड़ने वाले।”
वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट पहले ही कह चुके हैं कि भारत के खिलाफ सीरीज में 2-0 की बढ़त से उनकी टीम अहंकारी नहीं होगी, क्योंकि उनका सपना सीरीज को 5-0 से जीतना है। कप्तान रूट ने कहा था कि, “हमने 2-0 से बढ़त लेकर अच्छा मंच तैयार कर लिया है। हालांकि, भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अभी तीन बड़े मैच और खेलने बाकी हैं और हमें इनमें अच्छा प्रदर्शन करना है।”
रूट ने कहा, “निश्चित पर इस सीरीज को 5-0 से जीतना सपना होगा। इसके लिए जरूरी है कि हम अधिक आत्मनिर्भर या अहंकारी न हो जाएं। मैं आगे बढ़ना होगा। अभी यह सीरीज समाप्त नहीं हुई है, क्योंकि अभी लंबा सफर तय करना है।”