Ind vs Eng, India vs England 3rd Test Match: भारत-इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है, जिसमें इशांत शर्मा को पछाड़ इंग्लैंड के बल्लेबाज एलिस्टर कुक को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में नंबर-1 भारतीय बन गए हैं। इशांत शर्मा ने कारनामा मैच के दूसरे दिन 19 अगस्त को किया। कुक को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड मोर्ने मोर्कल (12) के नाम है। वहीं इशांत शर्मा (10), मिचेल जॉनसन, ट्रेंट बोल्ट और रविचंद्रन अश्विन ने (9), जबकि रेयान हैरिस/नाथन लियोन ने कुक को 8-8 बार पवेलियन की राह दिखाई है। इंग्लैंड 12.1 ओवर के खेल तक कीटोन जेनिंग्स (20) और एलिस्टर कुक (29) के रूप में दो विकेट खो दिए हैं।
बता दें कि टीम इंडिया पहली पारी में 329 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम दूसरे दिन अपने स्कोर में ज्यादा इजाफा नहीं कर पाई और 22 रनों के भीतर चार विकेट खोकर पवेलियन लौट गई। भारत ने पहले दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 307 रनों के साथ किया था। दूसरे दिन उसने 323 के कुल स्कोर पर ऋषभ पंत (24) के रूप में अपना पहला विकेट खोया। पंत के जाने तीन रन बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने रविचंद्रन अश्विन (14) को बोल्ड कर दिया। जेम्स एंडरसन ने मोहम्मद शमी (3) और जसप्रीत बुमराह (0) को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया।
WICKET – Ishant snares Cook straightaway after lunch #ENGvINDhttps://t.co/U5S8dXHRx6
— Rajender Gusain (@Rajendergusain4) August 19, 2018
भारत के लिए सबसे ज्यादा 97 रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए। उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 81 रनों का योगदान दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 159 रनों की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इंग्लैंड के लिए एंडरसन, ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए। आदिल राशिद ने एक विकेट लिया।