Ind vs Eng, India vs England 1st Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के नाम गुरुवार (दो अगस्त) को नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम शहर के एजबैस्टन में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने नई गेंद का इस्तेमाल किया। साल 1967 के बाद वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन गए। भारतीय क्रिकेट में 51 साल पहले यह इतिहास इसी जगह पर देश के स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने रचा था।

आपको बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त अपने इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। अंतिम टेस्ट मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान में सात सितंबर को खेला जाएगा। इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। भारत ने टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, जबकि वनडे सीरीज में देश को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

गुरुवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन अश्विन और तेज गेंदबाज मो.शमी ने शुरुआत के तकरीबन 15 ओवर फेंके थे। सबसे पहला ओवर शमी को मिला था, जबकि दूसरा ओवर अश्विन ने कराया था। मगर बेदी के बाद भारतीय स्पिनर के नाते इंग्लैंड में वह नई गेंद का इस्तेमाल करने वाले पहले गेंदबाज हैं।

शुक्रवार (तीन अगस्त) को इंग्लैंड ने दूसरी पारी खेली। खबर लिखे जाने तक टीम ने तीन विकेट गंवा कर 65 रन बनाए थे। पहली पारी में इंग्लैंड 287 रन पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में भारत 274 रन ही बना सका। शिखर धवन और मुरली विजय के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। भारत को इससे अच्छी शुरुआत मिली थी।

वहीं, सैम करेन ने 14वें ओवर में मुरली विजय (20) और केएल राहुल (4) के रूप में दो विकेट झटक भारत को बैकफुट पर ला दिया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर टीम को 100 तक पहुंचाया। यहां से लगा कि इस साझेदारी ने भारत को संभाल लिया था।