IND vs ENG: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, लेकिन भारतीय टीम अपने पत्ते टॉस के वक्त ही खोलेगी। हालांकि टीम इंडिया किस कांबिनेशनल के साथ इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में उतर सकती है इसके बार में टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में बताया।

पंत ने बताया क्या हो सकता है टीम कांबिनेशन

ऋषभ पंत ने भारतीय प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारे लिए अभी विकल्प खुले हुए हैं और हमारी अंतिम ग्यारह क्या होनी चाहिए इस पर चर्चा अभी भी जारी है। पंत ने आगे कहा कि कभी-कभी विकेट का रंग दो दिन में बदल जाता है और हम उसे देखते हुए फैसला करेंगे। भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में तीन तेज गेंदबाद और एक स्पिनर नहीं तो तीन तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है।

हमारा ध्यान अच्छे प्रदर्शन पर

ऋषभ पंत ने कहा कि देखिए एक टीम के तौर पर आमतौर पर हमारी यही योजना होती है कि हम कंडीशन के मुताबिक खेलें। हम इस बारे में नहीं सोचना चाहते हैं कि विरोधी टीम क्या सोच रही है और वो अपनी योजना बदल रहे हैं या नहीं। वो जो भी कर रहे हों, लेकिन हमारा ध्यान अपने बेस्ट प्रदर्शन करने पर रहता है और हम आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और यही सीधी सी बात है।

20 विकेट हासिल करना हमारा लक्ष्य

पंत ने आगे कहा कि चर्चा ये थी कि इंग्लैंड जिस तरह का क्रिकेट खेलता है उसे देखते हुए वो हमें बेहतर विकेट देगा। इसलिए हमारे लिए मंत्र था कि बल्लेबाजों के लिए अनुकूल विकेट पर 20 विकेट हासिल करें और ये पहले से ही तय था। अंत में हमारे बल्लेबाजों को आगे आना होगा क्योंकि अब हमारे पास दो सीनियर खिलाड़ी (रोहित शर्मा और विराट कोहली) भी नहीं हैं। ये हमारे लिए आगे बढ़ने का मौका है और हम धीरे-धीरे ऐसा कर रहे हैं। हम एक टीम के रूप में और भी बेहतर कर सकते हैं।