IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है और अब भारत के लिए चौथा टेस्ट मैच बहुत ही अहम होने वाला है। अगर भारत को सीरीज में बने रहना है तो इस मैच को बचाना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है। भारतीय कोच गौतम गंभीर के लिए सबसे बड़ी परेशानी ये है कि वो किस कांबिनेशन के साथ भारत को मैदान पर उतारें जो जीत हासिल कर सके।
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ अब चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेलना है। इस मुकाबले से पहले भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया को अहम सुझाव दिया कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में किस तरह का बदलाव करना चाहिए जिससे की टीम को जीत मिल सके। भारत ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक विशेषज्ञ गेंदबाजों की जगह ऑलराउंडरों को ज्यादा महत्व दिया है। पहले टेस्ट मैच में जडेजा और शार्दुल ठाकुर को खिलाया गया था। बाद में शार्दुल ठाकुर की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
प्लेइंग इलेवन में एक अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल करने की जरूरत
वाशिंगटन सुंदर ने दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने चार विकेट जरूर लिए। दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक कई अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। इन सारी बातों के बीच रहाणे ने टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेने की जरूरत पर जोर दिया और भारत से मैनचेस्टर में एक अतिरिक्त गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह देने की बात कही।
रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हम सभी जानते हैं कि टेस्ट मैचों में चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है और रन बनाना आसान नहीं होता है। हां तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वाकई काफी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन मुझे लगता है कि भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवा दिया था। खैर अब भारत को आगे के मुकाबलों के प्लेइंग इलेवन मे एक अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल करना चाहिए क्योंकि आप 20 विकेट लेकर ही टेस्ट सीरीज जीत सकते हैं।
इस बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत को कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाए या नहीं, लेकिन टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने संकेत दिए हैं कि अगले मैच की अहमियत को देखते हुए भारत मैनचेस्टर में बुमराह को उतार सकता है। अगले मैच में ऋषभ पंत के विकेटकीपिंग करने की संभावना कम है, इसलिए भारत करुण नायर की जगह ध्रुव जुरेल को खिलाने पर विचार कर सकता है। एक अतिरिक्त गेंदबाज खासकर कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने के लिए, भारत को वाशिंगटन सुंदर या रविंद्र जडेजा में से किसी को बाहर करना होगा, लेकिन लॉर्ड्स में उनके प्रदर्शन को देखते हुए यह बहुत मुश्किल फैसला होगा।