IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच के पहले दिन जिस तरह का खेल दिखाया था दूसरे दिन वैसा प्रदर्शन भारतीय बल्लेबाजों का नहीं हो पाए और टीम इंडिया ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 41 रन पर ही गंवा दिए। एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया का स्कोर 500 के पार पहुंच जाएगा, लेकिन पहली पारी में भारतीय टीम 471 रन ही बना पाई।
खेल के दूसरे दिन भारत का चौथा विकेट 430 रन के स्कोर पर गिरा था जब कप्तान शुभमन गिल 147 रन के स्कोर पर आउट हो गए और इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई और 471 के स्कोर पर टीम इंडिया सिमट गई। दूसरे दिन इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी की और टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया।
41 रन पर भारत के गिरे आखिरी 7 विकेट
भारत ने दूसरे दिन जो 7 विकेट गंवाए उसमें शुभमन गिल, ऋषभ पंत के अलावा करुण नायर,शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा शामिल रहे। इनमें से करुण नायर और बुमराह अपना खाता भी नहीं खोल पाए तो शार्दुल एक रन पर आउट हुए जबकि जडेजा ने 11 रन की पारी खेली। दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से चरमरा गई और टीम इंडिया ने इग्लैंड के गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया।
जोश टंक और बेन स्टोक्स ने लिए 4-4 विकेट
इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स और जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी की और दोनों को 4-4 सफलता मिली। इसके अलावा ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर को एक-एक सफलता मिली। इस पारी में तीन भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जरूर लगाया, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने जिस अंदाज में बैटिंग की वो टीम के लिए निराश करने वाला रहा।
