IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल की टीम अभी 1-1 की बराबरी पर है। तीसरे टेस्ट मैच के लिए एक बार फिर से भारतीय टीम में कुलदीप यादव को शामिल करने की बात हो रही है क्योंकि पहले दो टेस्ट मैचों में भारतीय स्पिनर्स उतने प्रभावी नहीं रहे हैं।
भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बल्ले से तो टीम के लिए अच्छा योगदान दिया है, लेकिन गेंद से वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं। 2 मैचों की 4 पारियों में वो सिर्फ 2 विकेट ही ले पाए हैं। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में अच्छी बैटिंग करने वाले वाशिंगटन सुंदर को सिर्फ एक विकेट मिला था। भारत के पास अब लॉर्ड्स टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने का अच्छा मौका है और टीम इंडिया में इतना कैलिबर है कि वो मैच जीत सके।
कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में करना चाहिए शामिल
तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारत को सुझाव किया कि प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को शामिल करना चाहिए। पीटरसन ने टीओआई से बात करते हुए कहा कि भारत ने अब तक एक मैच मैच जीता है जबकि एक में उसे हारमिली है और मुझे लगता है कि टीम इंडिया की गेंदबाजी में विविधता की कमी है। ऐसे में कुलदीप यादव को खिलाना भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है।
पीटसरन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर भी रह चुके हैं और कुलदीप इस टीम के लिए खेलते हैं। पीटरसन ने कहा कि जब में दिल्ली कैपिटल्स का मेंटर था तब मैं कई बार कुलदीप के साथ बैठा था और मैंने उनके साथ इंग्लैंड में गेंदबाजी पर चर्चा की थी। मैंने उनसे रणनीति पर बात की थी कि इंग्लैंड में कैसे और कहां गेंदबाजी करनी है। हमने काफी वक्त साथ बिताया है और उन्हें खेलते देखना अच्छा लगेगा। कुलदीप को गेंदबाजी करना और विकेट लेना पसंद है और मैं अपने साथी को खेलते हुए देखना चाहता हूं। मुझे अपने साथी का बेंच पर बैठना पसंद नहीं है।