IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में भारतीय टीम को पहली पारी में बल्लेबाजी करने का न्योता मिला, लेकिन इस पारी में टीम इंडिया मेजबान टीम की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से सरेंडर नजर आई। करुण नायर ने पहली पारी में दिलेरी दिखाते हुए अर्धशतक लगाया, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चला और पहली पारी में भारतीय टीम 224 रन के स्कोर पर धराशाई हो गई।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और सभी 10 विकेट इन्होंने ही लिए। हालांकि पहली पारी के दौरान इस टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चोटिल हो गए और वो इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए, लेकिन उनके नहीं होने का बावजूद अन्य तेज गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी की और इंडिया को सस्ते में समेट दिया।

गस एटकिंसन ने झटके 5 विकेट

इस टेस्ट सीरीज में गस एटकिंसन को इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में पहली बार मौका दिया गया और उन्होंने कमाल की गेंदबाजी कर डाली। उन्होंने 21.4 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट झटके। एटकिंसन ने यशस्वी जायसवाल के अलावा भारतीय टीम के निचले क्रम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया और ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को भी अपना शिकार बनाया। इसके अलावा जोश टंग ने 3 विकेट लिए जबकि क्रिस वोक्स को एक सफलता मिली।

करुण नायर ने खेली सबसे बड़ी पारी

पहली पारी में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी करुण नायर ने खेली और 57 रन बनाकर टीम के स्कोर को 224 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस पारी में यशस्वी जायसवाल 2 रन बनाकर आउट हो गए जबकि केएल राहुल ने 14 रन तो वहीं साई सुदर्शन ने 38 रन की पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से 21 रन निकले जबकि जडेजा ने 9 रन की पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर भी नहीं चले और वो 26 रन जबकि ध्रुव जुरेल ने 19 रन बनाए। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा अपना खाता भी नहीं खोल पाए।