IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत ने अगर स्पिन के लिए मदद मिलने वाली पिच तैयार की तो वह उसके लिए भी घातक साबित हो सकता है। इस टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में जैक लीच, रेहान अहमद, टॉर्म हार्टले और शोएब बशीर को शामिल किया गया है। हालांकि इसमें से सिर्फ लीच के पास की भारतीय धरती पर खेलने का अनुभव है।

स्पिन टर्नर पिच भारत के लिए साबित होगा घातक

पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले रेहान अहमद भी टेस्ट सीरीज में वापसी कर रहे हैं तो इंग्लैंड के पास जो रूट और डैन लॉरेंस के तौर पर भी वैकल्पिक स्पिनर टीम में मौजूद हैं। वॉन ने कहा कि रैंक टर्नर पिच पर लीच, रेहान और अन्य इंग्लिश स्पिनर भारत के लिए घातक साबित होंगे। वॉन ने टेलीग्राफ के लिए लिखे एक कॉलम के जरिए कहा कि मुझे लगता है कि अगर टेस्ट सीरीज की पहली ही गेंद को पिच से स्पिन मिलने लगे तो यह बहुत बड़ी गलती होगी। स्पिन ट्रैक से जैक लीच और इंग्लैंड के अन्य युवा स्पिनर को भी मदद मिलेगी।

सपाट पिच पर भारत को होगा फायदा

माइकल वॉन ने कहा कि क्या लीच जडेजा से बेहतर स्पिनर हैं, नहीं, लेकिन अगर आप उसे टर्निंग पिच दीजिए और इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करेगा वो वह खेल में बना रहेगा और भारत के लिए परेशानी खड़ी होगी। उन्होंने कहा कि अगर भारत स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल पिच तैयार करता है तो इंग्लैंड भी अपने विरोधी टीम को सस्ते में आउट करने की क्षमता रखता है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि जब गेंद स्पिन करती है तो भारत की बल्लेबाजी कमजोर हो सकती है और इंग्लैंड उन्हें आउट कर देगा। अग पिचें सपाट होंगी तो भारत हजारों रन बनाएगा और इंग्लैंड को आउट करने के लिए उनके पास भी गेंदबाज होंगे। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा।