भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मैच का नतीजा निकलने की उम्मीद लगाई जा रही है। दरअसल, भारत ने इंग्लैंड को 399 रन का लक्ष्य दिया है और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। इस टेस्ट मैच में दो दिन का खेल बाकी है। इंग्लैंड के पास 399 का लक्ष्य हासिल करने के लिए समय तो पर्याप्त है, लेकिन दो दिन तक इंग्लैंड की बल्लेबाजी चल पाना काफी मुश्किल नजर आता है।
भारत के खिलाफ घर में सबसे बड़ा सफल रन चेज
इंग्लैंड भले ही इस टेस्ट मैच को जीतने के प्रयास में हो और चौथे दिन वह इसी इरादे के साथ मैदान में भी उतरे, लेकिन इसे हकीकत में बदलना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा। भारत में भारत के खिलाफ आज तक किसी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया है। भारत के खिलाफ घर में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज 276 है जो 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था।
IND vs ENG: शुभमन गिल का शतक, रोहित शर्मा-श्रेयस अय्यर फेल; भारत ने इंग्लैंड को दिया 399 का टारगेट
वेस्टइंडीज के नाम है सबसे बड़ा सफल रन चेज
यह मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में विव रिचर्ड्स के शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 276 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था। भारत में किसी विपक्षी टीम का अगला सबसे बड़ा सफल रन चेज इंग्लैंड के नाम है जो 1972 में हासिल किया गया था। इंग्लैंड ने तब 207 का लक्ष्य हासिल कर लिया था। भारत के खिलाफ घर में तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज वेस्टइंडीज के नाम है। 1966 में वेस्टइंडीज ने 192 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।
दूसरी पारी में गिल ने बनाया शतक
विशाखापत्तनम टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया 255 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी में 143 रन की बढ़त के साथ भारत ने इंग्लैंड को 399 का लक्ष्य दिया। भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 104 रन बनाए। गिल के अलावा अक्षर पटेल ने 45 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। गिल और अक्षर के विकेट को मिलाकर भारत ने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 44 रन पर गंवा दिए।