भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट धर्मशाला में गुरुवार,6 मार्च से खेला जाएगा। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए यह टेस्ट मैच खास होगा। यह उनका 100वां टेस्ट होगा। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने दिग्गज स्पिनर पर बड़ा आरोप लगाया है। अतीत में भी वह भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन की आलोचना कर चुके हैं। पूर्व लेग स्पिनर शिवरामकृष्णन ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर दावा किया कि उन्होंने अश्विन को 100 टेस्ट के लिए बधाई देने की कोशिश की तो अश्विन ने उनके कॉल या मैसेज का जवाब नहीं दिया।
शिवरामकृष्णन ने लिखा, ” उनके 100वें टेस्ट की शुभकामनाएं देने के लिए उन्हें कई बार फोन करने की कोशिश की। मेरा फोन काट दिया। उन्हें मैसेज भेजा तो कोई जवाब नहीं आया। यही सम्मान हम पूर्व क्रिकेटरों को मिलता है। सम्मान संस्कारी लोगों से ही मिलता है। वैसे मैं पहले उनके एक्शन में मामूली सुधार के बारे में ट्वीट कर रहा था न कि उनकी आलोचना कर रहा था। काश लोग समझते।”
क्या आप सभी ने मुझसे ज्यादा क्रिकेट खेला
अश्विन को लेकर किए गए ट्वीट पर यूजर्स ने सवाल किया तो शिवरामकृष्णन ने उनसे (यूजर्स) पूछ लिया कि भारत के लिए खेलने का उनके पास कितना
अनुभव है? उन्होंने ट्वीट करके कहा, ” क्या आप सभी ने मुझसे ज्यादा क्रिकेट खेला है, 9 टेस्ट 16 वनडे ????” शिवरामकृष्णन ने अतीत में अश्विन की गेंदबाजी की आलोचना की थी और सेना (SENA) देशों में विकेट लेने की उनकी क्षमता पर सवाल उठाया था।
शिवरामकृष्णन ने लगाया था यह आरोप
शिवरामकृष्णन ने यह भी आरोप लगाया था कि अगर रविचंद्रन अश्विन 2011 के आसपास महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए नहीं खेल रहे होते, तो ऑफ स्पिनर को देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता। तब महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के कप्तान थे।