IND vs ENG: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि शुभमन गिल को कप्तान के तौर पर राइज करने के लिए समय की जरूरत होगी। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया और बतौर टेस्ट कप्तान वो 20 जून से अपनी पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे।
बतौर टेस्ट कप्तान खुद को साबित करने के लिए टाइम चाहिए
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहरले हरभजन सिंह ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें भारत के पूर्व कप्तानों की विरासत को आगे बढ़ाने की पूरी क्षमता है। इस पूर्व स्पिनर ने ये भी कहा कि ये युवा खिलड़ी बल्लेबाज के तौर पर अपनी सफलता को कप्तानी में भी तब्दील कर सकता है, लेकिन उसे बतौर कप्तान राइज करने के लिए कुछ समय की जरूरत होगी।
गिल साहब महान हैं
एएनआई के मुताबिक हरभजन सिंह ने कहा कि हर कप्तान में विरासत को आगे ले जाने की क्षमता होती है। कप्तान 1-2 महीने में नहीं बनते। आप गिल को कुछ समय दें और वो इस परीक्षा में खरे उतरेंगे और आप देखेंगे कि कप्तान के तौर पर वह कितने सक्षम हैं। हम उन्हें बल्लेबाज के तौर पर पहले ही देख चुके हैं कि ‘गिल साहब महान’ हैं। इसके अलावा हरभजन सिंह ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए युवा भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं।
दम वाली टीम है इंडिया
पूर्व स्पिनर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत एक बार फिर इंग्लैंड की धरती पर अच्छा प्रदर्शन करेगा। शुभमन गिल और टीम इंडिया को शुभकामनाएं। यह एक युवा टीम है, लेकिन ‘दम वाली टीम’ है। गिल ने 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर पांच टी20 मैचों में भारत का नेतृत्व किया था जहां टीम 4-1 से विजयी हुई थी। उन्होंने अपने करियर में अब तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं और 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम पांच शतक और सात अर्द्धशतक हैं। 25 वर्षीय इस खिलाड़ी के सामने इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण दौरे पर भारतीय टीम का नेतृत्व करने की कड़ी चुनौती है।