भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में अधूरी छूटी टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच दोबारा करवाने की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। बोर्ड के मुताबिक मैनचेस्टर में रद्द हुआ टेस्ट अब 1 जुलाई 2022 से एजबेस्टन में खेला जाएगा।
बोर्ड ने अपनी रिलीज में जानकारी देते हुए बताया कि,भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई एलवी इंश्योरेंस टेस्ट सीरीज का पांचवां टेस्ट 1 जुलाई 2022 को करवाया जाएगा। ईसीबी ने बताया कि बीसीसीआई के साथ आपसी सहमती से इस टेस्ट को निर्धारित तारीख पर एजबेस्टन में करवाने पर मुहर लगी है।
गौरतलब है कि भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है। वहीं भारतीय कैम्प में कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर में आखिरी टेस्ट खेलने पर आपत्ति जताई थी। ऐसी स्थिती में इस मैच को दोनों देशों के बोर्ड की आपसी सहमती पर स्थगित कर दिया गया था।
बोर्ड ने बताया कि, कुछ पहले से निर्धारित कार्यक्रमों के चलते इस मैच को ओल्ड ट्रैफर्ड में नहीं करवाया जा रहा है। वहीं अब 25 अगस्त से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला जाएगा।
ये मैच पहले एजबेस्टन में होना था। जिसे अब इंटरचेंज कर दिया गया है भारत और इंग्लैंड के पांचवे टेस्ट से।
आपको बता दें कि बोर्ड ने इसी के साथ भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के कार्यक्रम में भी बदलाव कर दिया है। अब ये सीरीज 7 जुलाई से शुरू होगी। टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले 7,9 और 10 जुलाई को खेले जाएंगे।
पहला मुकाबला एजेस बाउल में होगा जबकि आखिरी दो मुकाबले एजबेस्टन और ट्रेंट ब्रिज में खेले जाएंगे। इसके अलावा 12, 14 और 17 जुलाई को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के मुकाबले खेले जाएंगे।