हैदराबाद टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए सीरीज में विशाखातपत्तन टेस्ट में जीत हासिल की। सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई। भारत ने इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ के घमंड को तोड़ दिया। जबसे बैंडम मैकुलम इंग्लैंड के टेस्ट कोच बने हैं, यह टीम बहुत ही आक्रामक क्रिकेट खेल रही है। उन्हें इसमें काफी सफलता भी मिली लेकिन विशाखापत्तनम में भारत ने इस बैजबॉल का बेदम कर दिया।
एशिया में पहली बार हारा बैजबॉल
मैकुलम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड की एशिया में यह पहली हार है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान में 2022-23 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। इंग्लैंड ने यहां 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। वहीं भारत के खिलाफ भी उन्होंने सीरीज का पहला मैच अपने नाम किया था। भारत ने 106 रन से हराकर एशिया में बैजबॉल का घमंड तोड़ा।
अश्विन ने रचा इतिहास
भारत की इस जीत में उसके गेंदबाजों का अहम रोल रहा। भारतीय स्पिन गेंदबाज अश्विन के पास इस मैच में 500 टेस्ट विकेट पूरे करने का मौका था लेकिन वह चूक गए। अश्विन ने इस टेस्ट में तीन विकेट लिए जिससे इस फॉर्मेट में उनके नाम 499 विकेट हो चुके हैं। अश्विन ने इसके साथ एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया।
अश्विन ने की राहुल द्रविड़ की बराबरी
अश्विन टेस्ट में भारत की 56 टेस्ट जीत का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ की बराबरी की है। इस लिस्ट में उनसे आगे केवल तीन खिलाड़ी हैं। सचिन 72, विराट कोहली 59 और चेतेश्वर 58 टेस्ट जीत में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। भारत अगर यह सीरीज जीत जीती है तो वह चेतेश्वर पुजारा से आगे निकल सकते हैं।