IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर को पहला ओवर फेंकने के लिए 39 ओवर के बाद बुलाया गया। वहीं 3 ओवर के बाद उन्हें पहले दिन गेंद नहीं दी गई और फिर 22 ओवर के बाद उन्हें दोबारा अटैक पर बुलाया गया। शार्दुल ने पहले स्पैल में 23 रन दिए थे जबकि दूसरे स्पैल में 15 रन दिए और वो विकेट लेने की स्थिति में नहीं दिखे थे।

गिल ने शार्दुल का जिस तरह से इस्तेमाल किया उससे कभी नहीं लगा कि वो विकेट-टेकर हो सकते हैं। पहली पारी में शार्दुल को विकेट नहीं मिले, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट जरूर झटके। अब शार्दुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की बात सबसे ज्यादा चल रही है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर आर अश्विन उनके समर्थन में आ खड़े हुए और गिल को फैसले पर सवाल उठाए।

शार्दुल का नहीं हुआ सही इस्तेमाल

अश्विन ने कहा कि शार्दुल ठाकुर को अटैक पर लाने का सही टाइम तब था जब जो रूट बैटिंग कर रहे थे क्योंकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा है और उन्होंने 2021 में रूट को दो बार आउट किया था। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि आपने शार्दुल ठाकुर को टीम में लिया और पहले 40 ओवरों में उन्हें गेंद नहीं दी। आपको उन्हें रूट के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहिए था और एक क्रिकेटर के रूप में मैं शार्दुल को रेट करता हूं।

सही समय पर नहीं हुआ शार्दुल का इस्तेमाल

अश्विन ने कहा कि मैच पर प्रभाव डालने के लिए शार्दुल का बेहतर तरीके से उपयोग किया जाना चाहिए था। शार्दुल ने बेन डकेट और हैरी ब्रुक को आउट किया तो वो कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन उनका उपयोग सही समय पर करना होगा। अगर इस तरह से उनका इस्तेमाल किया जाएगा तो मुझे नहीं लगता है कि वास्तव में इसका कोई मतलह होगा। मैच में फर्क पैदा करने के लिए उन्हें गेंद दी जानी चाहिए थी और उन्हें पहले 40 ओवर में गेंद सौंपने की जरूरत थी।

शार्दुल की आलोचना करना सही नहीं

अश्विन ने कहा कि शार्दुल की आलोचना करना सही नहीं है क्योंकि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दौरान उन्हें सही समय पर पर्याप्त मौके नहीं मिले। उन्होंने दूसरी पारी में भी उतनी गेंदबाजी नहीं की और उनकी भूमिका सीमित थी और उन्होंने जो किया उस पर बहस करना सही नहीं लगता है। भारत अब दूसरा टेस्ट खेलेगा और बुमराह उसमें होंगे या नहीं, लेकिन जब वो पहले मैच में थे तो मौके का फायदा उठाना चाहिए था और आपको 1-0 की बढ़त लेनी चाहिए थी। दूसरे मैच में इस सबका प्रभाव पड़ेगा।