इस समय भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के रंग में रंगे हैं। वह अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं। टीम को अपना अगला अंतरराष्ट्रीय दौरा अब तीन महीने बाद करना है। बीसीसीआई इस समय खाली नहीं बैठना चाहती हैं। उसने तीन महीने बाद की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है और इससे पहले इंडिया ए वहां पहुंचेगी।

बीसीसीआई ने तैयार किया प्लान

भारत को आईपीएल के बाद 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी। बीसीसीआई को इस बात का अंदाजा है कि तीन महीने तक आईपीएल खेलने के बाद टी20 से टेस्ट फॉर्मेट के लिए खुद को ढालना आसान नहीं होगा। इसी कारण बीसीसीआई ने पूरा प्लान तैयार किया है।

ऐसा होगा शेड्यूल

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इंडिया ए टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी और वहां दो अनऑफिशियल मैच खेलेंगी। पहला मैच चार जून से शुरू हो सकता है जिसमें इंडिया ए का सामना इंग्लैंड लायंस से होगा। बीसीसीआई चाहता है कि टेस्ट सीरीज से पहले टीम के खिलाड़ियों को रेड बॉल से अच्छे अभ्यास का मौका मिले। इंडिया ए टीम कई बड़े नाम नजर आ सकते हैं। खासतौर पर टीम के स्टार बल्लेबज इस मैच के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं। चार जून के इन मुकाबले के बाद, भारतीय टीम में इंटरा स्क्वाड (भारत के ही खिलाड़ियों को टीम में बांट देना) मैच होगा।

गौतम गंभीर भी जाएंगे साथ

20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मैच लीड्स में खेला जाएगा। पहले और दूसरे मैच के बीच गैप में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनऑफिशियल मैच खेला जाएगा। दौरे पर टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी इंडिया ए के साथ जाएंगे। यह पहली बार होगा जब सीनियर टीम का कोच इंडिया ए टीम के साथ दौरे पर जाएगा।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

मैचतारीखग्राउंड
पहला टेस्ट20 जून-24 जूनहेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्टजुलाई 02-जुलाई 06एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट10 जुलाई-14 जुलाईलॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट23 जुलाई-27 जुलाईएमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
5वां टेस्ट31 जुलाई-4 अगस्तकेनिंग्टन ओवल, लंदन