India vs England: भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांचवें टी20 मुकाबले के दौरान ऐतिहासिक पारी खेली। अभिषेक ने अपने इस शानदार शतकीय पारी के बाद उनके करियर को शेप देने का श्रेय भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को दिया। इस मैच में अभिषेक ने अपने आक्रामक स्ट्रोकप्ले से पूरे स्टेडियम में धूम मचा दी थी और इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।
अभिषेक ने भारत के लिए टी20 प्रारूप में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक मात्र 17 गेंदों पर लगाया और 37 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान 13 छक्के लगाए जो भारत के लिए एक रिकॉर्ड है (किसी टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स) साथ ही 7 चौके भी लगाए। इसके अलावा वो टी20 प्रारूप में भारत के लिए बेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज (54 गेंदों पर 135 रन) भी बने।
युवराज को था विश्वास मैं भारत के लिए खेलूंगा
अपनी इस रिकॉर्ड तोड़ पारी के बाद अभिषेक शर्मा ने अपने आइडियल युवराज सिंह के बारे में बात की और बताया कि उन्हें विश्वास था कि वो भारत के लिए खेलेंगे और उन्होंने हमेशा मुझ पर भरोसा बनाए रखा। अभिषेक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो युवी पाजी (युवराज सिंह) ही थे जिन्होंने 3-4 साल पहले मेरे दिमाग में ये सारी बातें डाली थी (आप भारत के लिए खेल सकते हैं)। मैं कहूंगा कि उन्होंने ही मुझ पर भरोसा किया। जाहिर है जब युवराज सिंह जैसा कोई व्यक्ति आपसे कहता है कि आप देश के लिए खेलेंगे और मैच जीतेंगे। जाहिर है कि आप खुद भी ये सब सोचने की कोशिश करते हैं कि ठीक है मैं भारत के लिए खेलूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।
युवराज मुझे मुझसे बेहतर जानते हैं
अभिषेक शर्मा ने आगे कहा कि उन्होंने मेरे क्रिकेट करियर को बनाने में अहम भूमिका निभाई है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि ये सब उनकी जगह से है क्योंकि उन्होंने पहले और हर पारी में जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार किया वो अमूल्य है। वो मेरे साथ हमेशा मौजूद रहने वाले व्यक्ति हैं और मैं हर मैच के बाद उनसे बात करता हूं। वो एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी मैंने हमेशा सुनी है और मुझे लगता है कि वो मुझे मुझसे बेहतर जानते हैं और मैं उन पर पूरी तरह से विश्वास करता हूं।