इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में शनिवार (2 अगस्त) को लंदन के ओवल स्टेडियम में ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतक जड़ा। जायसवाल के शतक की मदद से भारत मजबूत स्थिति में है। 23 साल के इस खिलाड़ी ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दूसरा शतक जड़ा। इससे पहले पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने शतक जड़ा था। फिर उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला।
ओवल स्टेडियम में यशस्वी जायसवाल शतक जड़ने वाले भारत के 7वें ओपनर बने। जायसवाल से पहले ओवल स्टेडियम में पहले विजय मर्चेंट, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़, केएल राहुल और रोहित शर्मा बतौर भारतीय ओपनर शतक जड़ चुके हैं। बतौर ओपनर इस वेन्यू पर इन सभी के नाम 1-1 शतक है।
यशस्वी समेत 10 बल्लेबाज शतक लगा चुके हैं
ओवल भारत के लिए यशस्वी जायसवाल समेत 10 बल्लेबाज शतक लगा चुके हैं। द्रविड़ के नाम 2 शतक हैं। यहां अनिल कुंबले ने 2007 में शतक जड़ा था। ऋषभ पंत और कपिल देव भी शतक जड़ चुके हैं। जायसवाल ने 2 साल के टेस्ट करियर में 6 शतक जड़ दिए हैं। उनके नाम 12 शतक भी हैं। 24 मैच में लगभग 2200 रन ठोक चुके हैं। नाबाद 214 उनका सर्वोच्च स्कोर है। वह इंग्लैंड के खिलाफ 1100 से ज्यादा रन बना चुके हैं। 4 शतक इंग्लैंड के ही नाम हैं।
आकाशदीप के अर्धशतक से झूम उठा भारतीय ड्रेसिंग रूम, नाइटवॉचमैन ने पूरी की आशीष नेहरा की मुराद
भारतीय टीम मजबूत स्थिति में
भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। उसने 54 ओवर में 4 विकेट पर विकेट पर 225 रन बनाए। 202 रन की बढ़त हासिल की। यशस्वी जायसवाल 104 और करुण नायर 13 रन बनाकर क्रीज पर। 36 रन की साझेदारी हुई। केएल राहुल 7, साई सुदर्शन 11 और आकाशदीप 66 और शुभमन गिल 11 रन बनाकर आउट हुए। गस एटकिंसन ने 2 विकेट लिए। जोश टंग और जेमी ओवर्टन ने 1-1 विकेट लिए। इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है।