धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गजब की पारी खेली और अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 12वां शतक लगाया। यह इंग्लैंड के खिलाफ उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का चौथा शतक रहा जबकि इस टेस्ट सीरीज में यह उनका दूसरा शतक था। पहली पारी में रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ने भी शतकीय पारी खेली और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 171 रन की बेहतरीन साझेदारी की थी।

रोहित शर्मा ने इस मैच में 103 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 110 रन की पारी खेली। अपने इस शतक के दम पर रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए और उन्होंने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यही नहीं रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में 400 रन बनाने में भी सफल रहे।

रोहित शर्मा ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 32 मैचों की 54 पारियों में 9 शतक लगाए हैं और वह अब इस चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 29 मैचों की 52 पारियों में 8 शतक लगाए थे।

SENA के खिलाफ रोहित शर्मा ने लगाया 25वां शतक

रोहित शर्मा ने SENA के खिलाफ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 25वां शतक लगाया और वह SENA के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। वहीं इस लिस्ट में 50 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर पहले, 41 शतक के साथ विराट कोहली दूसरे जबकि 27 शतक के साथ महेला जयवर्धने तीसरे स्थान पर हैं।

एशियाई खिलाड़ियों द्वारा SENA के विरुद्ध सर्वाधिक शतक

50 – सचिन तेंदुलकर
41 – विराट कोहली
27 – महेला जयवर्धने
25 – रोहित शर्मा
21 – कुमार संगकारा
19 – राहुल द्रविड़
19 – वीरेंद्र सहवाग

रोहित शर्मा ने की स्टीव स्मिथ की बराबरी

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड के खिलाफ चौथा शतक लगाया और स्टीव स्मिथ की बराबरी पर पहुंच गए। स्मिथ ने भी इस टीम के खिलाफ 4 शतक लगाए हैं। रोहित अब वह इस चैंपियनशिप में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में स्मिथ के साथ दूसरे नंबर पर आ गए। इस चैंपियनशिप में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड जो रूट के नाम पर दर्ज है जिन्होंने भारत के खिलाफ 6 शतक लगाए हैं।

WTC में एक टीम के विरुद्ध सर्वाधिक शतक

6 – जो रूट बनाम भारत
4 – रोहित शर्मा बनाम इंग्लैंड
4 – स्टीव स्मिथ बनाम इंग्लैंड