भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा। पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में बदलाव हुआ है। पहले टेस्ट के बाद चोट के कारण नहीं खेलने वाले केएल राहुल आखिरी टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे। रांची टेस्ट में वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण नहीं खेलने वाले जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर को तमिलनाडु के लिए रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार, 29 फरवरी को इसकी जानकारी दी।
बीसीसीआई ने केएल राहुल को लेकर जानकारी दी है कि धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट से केएल राहुल बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनपर नजर रखे हुए है और लंदन में विशेषज्ञों के साथ संपर्क में है। रांची में चौथे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज किए गए जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट के लिए धर्मशाला में टीम के साथ जुड़ेंगे।
वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद शमी को लेकर क्या कहा?
वॉशिंगटन सुंदर को टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह 2 मार्च, 2024 से मुंबई के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी रणजी ट्रॉफी टीम तमिलनाडु का हिस्सा होंगे। जरूरत पड़ने पर वह पांचवें टेस्ट के लिए घरेलू मैच पूरा होने के बाद भारतीय टीम से जुड़ेंगे। बीसीसीआई ने इसी रिलीज में एक नोट में कहा है कि मोहम्मद शमी की दाहिनी एड़ी का 26 फरवरी, 2024 को सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। वह ठीक हो रहे हैं और जल्द ही रिहैब के लिए बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA)जाएंगे।
5वें टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाशदीप।