इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के दौरान भारतीय टीम की स्थिति कमजोर है। केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल की बेहतरीन साझेदारी के बाद भी हार का खतरा नहीं टला है। भारतीय टीम को 5वें दिन हार से बचाने के लिए बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी करनी होगी। इस बीच ऋषभ पंत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेंगे या नही उसे लेकर भारतीय टीम से अपडेट आया है।
चौथे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने जानकारी दी कि ऋषभ पंत पांचवें दिन बल्लेबाजी करेंगे। पंत पैर टूटने के बाद भी पहली पारी में खेले थे। ऐसी स्थिति में दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करना गजब का साहस दिखाता है। दूसरे दिन पंत दाहिने पैर में फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे और अर्धशतक जड़ा। पहले दिन की चोट के बाद से यह स्पष्ट हो गया था कि वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे, लेकिन टीम की जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी जरूर करेंगे।
गिल और राहुल ने गजब का संघर्ष दिखाया
भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाए और 311 रन की बढ़त हासिल कर ली। इसके जवाब में भारत ने 63 ओवर में 2 विकेट पर 174 रन बनाए। इंग्लैंड 137 रन से आगे है। शुभमन गिल 78 और केएल राहुल 87 रन बनाकर डटे हुए हैं। गिल और राहुल ने गजब का संघर्ष दिखाया है, लेकिन भारतीय टीम पर से हार का खतरा नहीं टला है। 5वें दिन भी ऐसी ही बल्लेबाजी करनी होगी।
खराब शुरुआत
भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब हुई थी। पहले ही ओवर में लगातार 2 गेंदों पर यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन आउट हुए। ऐसा लग रहा था कहीं भारत चौथे दिन ही न हार जाए, लेकिन राहुल और गिल ने 63 ओवर बल्लेबाजी की और कोई झटका नहीं लगने दिया।