India vs England 4th Test Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच गुरुवार 2 सितंबर से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरेगी।

ओवल में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी उसके ऊपर से सीरीज हारने का खतरा खत्म हो जाएगा। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में अपना पूरा दमखम लगाएंगी।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस में बताया कि सैम करन की जगह क्रिस वोक्स को और जोस बटलर की जगह ओली पोप को टीम में शामिल किया गया है। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया कि हल्के निगल के कारण इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी इस मैच से बाहर हैं। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है।

Ind vs Eng: भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, शाहरुख खान की टीम का खिलाड़ी बना विराट सेना का हिस्सा

ये हैं दोनों टीमों की Playing 11

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), ओली पोप, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवर्टन, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन।

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Live Updates
15:13 (IST) 2 Sep 2021
ये है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवर्टन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।

15:13 (IST) 2 Sep 2021
ये है भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

15:12 (IST) 2 Sep 2021
भारत की पहले बल्लेबाजी, अश्विन फिर बाहर

ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर अंतिम 11 में रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं दी है।

14:58 (IST) 2 Sep 2021
अश्विन ने पिच का किया मुआयना

रविचंद्रन अश्विन ने केनिंग्टन ओवल में पिच का मुआयना किया है। इससे ये कहीं ना कहीं अटकलें लग रही हैं कि अश्विन की इस मैच में वापसी हो सकती है। ओवल की पिच अक्सर चौथे-पांचवें दिन काफी टर्न लेने लगती है।

14:12 (IST) 2 Sep 2021

India vs England 4th Test: पहले दिन का खेल खत्म, भारत के 191 के जवाब में इंग्लैंड ने 3 विकेट पर बनाए 53 रन
14:09 (IST) 2 Sep 2021

India vs England 4th Test: पहले दिन का खेल खत्म, भारत के 191 के जवाब में इंग्लैंड ने 3 विकेट पर बनाए 53 रन
13:16 (IST) 2 Sep 2021
ओवल की पिच का क्या है मिजाज

लंदन के केनिंग्टन ओवल की पिच की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और स्पिनर्स हर किसी के लिए मददगार रहती है। चौथे या पांचवें दिन स्पिनर्स यहां खतरनाक हो सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों को यहां अच्छा उछाल मिलता है। इसके अलावा बल्लेबाजों को बस शुरू का घंटा निकालना होता है फिर कंडीशन उनके अनुकूल हो जाती हैं।

12:27 (IST) 2 Sep 2021
इशांत शर्मा का खेलना मुश्किल

ओवल टेस्ट में भारत के वर्तमान में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के खेलने पर संदेह है। इशांत लीड्स टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे। उनकी फिटनेस पर भी कई अटकलें थीं। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन या फिर शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है।

11:30 (IST) 2 Sep 2021

ओवल टेस्ट में खाता खोलते ही विराट कोहली रच देंगे इतिहास, बुमराह और अश्विन समेत इन भारतीय खिलाड़ियों के पास भी मौका
10:37 (IST) 2 Sep 2021
ओवल में टीम इंडिया को 50 साल से जीत का इंतजार

भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला टेस्ट अगस्त 1936 में खेला था। तब से अब तक उसने इस मैदान पर 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से वह सिर्फ एक में जीत हासिल कर पाया है, जबकि पांच में उसे हार झेलनी पड़ी है। वहीं, 7 टेस्ट ड्रॉ पर छूटे हैं। भारतीय टीम ने इस मैदान पर आखिरी जीत अगस्त 1971 को हासिल की थी।

09:50 (IST) 2 Sep 2021
ये है ओवल टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्सर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यू ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

09:10 (IST) 2 Sep 2021
रवींद्र जडेजा भी हुए फिट

लीड्स टेस्ट के दौरान पैर में चोट के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मैच के तुरंत बाद अस्पताल गए थे स्कैन के लिए। हालांकि अब जडेजा फिट हैं और बीसीसीआई द्वारा जारी स्क्वॉड में उनका नाम भी है।

09:09 (IST) 2 Sep 2021
प्रसिद्ध कृष्णा को मिली भारतीय स्क्वॉड में एंट्री

इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम के स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रिजर्व गेंदबाज के तौर पर मौजूद प्रसिद्ध कृष्णा को चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के मुख्य दल में शामिल कर लिया गया है। टीम मैनेजमेंट की गुजारिश पर ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने ये फैसला लिया है।