रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए टेस्ट सीरीज को सील करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत 23 फरवरी यानी शुक्रवार से एमएस धोनी के घरेलू शहर रांची में होगी। अब रांची की पिच कैसी होगी और यहां पर स्पिनर को मदद मिलेगी या फिर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी इसके बारे में टीम इंडिया को बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने बताया।

सामान्य विकेट की तरह ही है रांची का पिच

चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत से एक दिन पहले विक्रम राठौड़ ने कहा कि भारत में पिच को लेकर जरूर चर्चा होती है। रांची का विकेट एक सामान्य भारतीय विकेट की तरह दिखता है और ऐसा लगता है कि यह टर्न करेगा, लेकिन मुझे पता नहीं है कि यह कितना टर्न करेगा या यहां पर टर्न होना कब शुरू होगा। यहां की पिच पर क्रैक है और टर्न मिलने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैच के दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हमारी टीम में संतुलन की जरूरत है।

इसमें कोई शतक नहीं है कि चौथे टेस्ट के लिए जिस भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाएगा उसे पिच के मिजाज को देखते ही किया जाएगा। अब टीम इंडिया को तय करना है कि जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में किसी स्पिनर को फिट किया जाता है या फिर उनकी जगह एक तेज गेंदबाज को मोहम्मद सिराज के साथ मैदान पर उतारा जाएगा। अक्षर पटेल पहले भी तेज स्पिन वाली पिचों पर काफी असरदार साबित हुए हैं साथ ही उनकी बल्लेबाजी क्षमता भी टीम के लिए फायदेमंद रहा है। खास तौर पर टीम में विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज नहीं हैं ऐसे में वह भी एक विकल्प हो सकते हैं। रांची में शायद ऐसा भी हो सकता है कि टीम इंडिया 4 स्पिनर और एक तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरे।