इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम बेहतरीन क्रिकेट खेलने के बाद भी 1-2 से पिछड़ी हुई है। 23 जुलाई से मैनचेस्टर टेस्ट से पहले परिस्थितियां और आंकड़े तो खिलाफ हैं ही खिलाड़ियों की चोट ने गौतम गंभीर और शुभमन गिल की सिरदर्दी और बढ़ा दी है। मैनचेस्टर में भारत को 89 साल से टेस्ट जीतने का इंतजार है। इसके अलावा भारत 1-2 से पिछड़ने के बाद कोई सीरीज नहीं जीता है।
2 मैच गंवाने के बाद भी भारतीय टीम की वाहवाही हुई है, लेकिन आगे का रास्ता गंभीर और गिल के लिए आसान नहीं होने वाला है। गौतम गंभीर के लिए तो करो या मरो की स्थिति है। उनके कोच बनने के बाद टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े काफी खराब हैं। गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम 13 टेस्ट खेली है। 8 में हार मिली और 4 में जीत दर्ज की है। 1 मैच ड्रॉ रहा है। 8 हार से ज्यादा शर्मनाक बात घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड से 0-3 से क्लीन स्वीप है।
भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल: आकाशदीप-नितीश रेड्डी की चोट से टीम प्रबंधन नाखुश, उठाएगा ये कदम
शुभमन गिल की टीम ने शानदार फाइट दिखाई
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर आई। किसी ने नहीं सोचा था कि शुभमन गिल की टीम ऐसा फाइट दिखाएगी कि वह तीनों मैच जीतने के करीब होगी। चौथे दिन तक लीड्स और लॉर्ड्स में भारतीय टीम का पलड़ा भारी था, लेकिन आखिरी दिन इंग्लैंड ने पलटवार किया और मैच जीत लिया। भारतीय टीम को ऐसी ही फाइट मैनचेस्टर और ओवल में दिखाना होगा और जीत भी दर्ज करनी होगी।
गिल के पास इतिहास रचने का मौका
अगर भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करती है और सीरीज ड्रॉ भी करा लेती है तो शुभमन गिल कप्तान के तौर पर इतिहास रच देंगे। भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ने के बाद कभी सीरीज जीती या ड्रॉ नहीं करा पाई है। तीसरे मैच के हाद 1-2 से या 1-0 से पिछड़ने के बाद केवल 3 बार टीमें सीरीज जीत पाई हैं। इंग्लैंड ने 1998 में 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज जीती थी। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खलाफ 1992-93 में 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज अपने नाम की थी। 1936-37 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1-2 से पिछड़ने के बाद सीरीज जीती थी।
मैनचेस्टर में चलेगी भारत की ‘AK47’? जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद संभाल सकते हैं अंशुल कम्बोज
खिलाड़ियों की चोट से भारत परेशान
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। ऋषभ पंत को लॉर्ड्स में उंगली में चोट लग गई थी। इसके बाद बेकहेनम में गेंद रोकने के प्रयास में अर्शदीप सिंह बाएं हाथ चोटिल कर बैठे। इसके अलावा आकाशदीप को ग्रोइन की दिक्कत है। नितीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं। अच्छी खबर यह है कि पंत इस मैच में खेलते दिखेंगे। अंशुल कम्बोज डेब्यू कर सकते हैं।