भारतीय टीम के सोमवार (14 जुलाई) को लॉर्ड्स में रोमांचक मैच में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है। सबसे बड़ी दिक्कत की बात यह है कि जसप्रीत बुमराह 2 में से सिर्फ 1 मैच खेलना है। मैच के बाद गिल ने बुमराह के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलने को लेकर अपडेट दिया। यह मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा। यानी 9 दिन का ब्रेक मिलेगा।
मैच के बाद माइकल अथर्टन ने शुभमन गिल से सवाल किया, ” क्या बुमराह ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलेंगे?” भारतीय कप्तान ने इसका जवाब दिया, ” आपको जल्द पता चलेगा।” इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद ही यह साफ-साफ कह दिया गया था कि बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत केवल 3 टेस्ट खेलेंगे। ऐसे में लीड्स में बुमराह खेले। फिर उन्हें बर्मिंघम में आराम दिया गया। लॉर्ड्स में वह खेले। अब वह ओल्ड ट्रैफर्ड और ओवल में से 1 टेस्ट में खेलेंगे।
बुमराह ने 4 पारियों में 12 विकेट लिए
जसप्रीत बुमराह ने 4 पारियों में 12 विकेट लिए हैं। इसमें 2 बार पारी में 5 विकेट शामिल है। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रन से हराकर 2-1 की बढ़त हासिल की। 193 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी में 170 रन पर आउट हो गई। रविंद्र जडेजा ने लगातार चौथी पारी में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने नाबाद 61 रन बनाए। इसके अलावा केएल राहुल ने 39 रन बनाए।
तीनों मैच 5 दिन चले
भारत-इंग्लैंड के बीच तीनों टेस्ट मैच 5 दिन चले हैं। आजकल के समय में ऐसा काफी कम देखने को मिलता है कि टेस्ट मैच 5 दिन चले। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरे टेस्ट में भारत ने 336 रन से जीत दर्ज की। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने 22 रन से जीत दर्ज की।