Rohit Sharma test record: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में खबर लिखे जाने तक अपनी इनिंग के दौरान 2 छक्के लगा चुके थे और इन दो छक्कों के दम पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा अब भारत की तरफ से टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एमएस धोनी से आगे निकल गए।

रोहित शर्मा ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में खबर लिखे जाने तक 2 छक्के लगाए थे और इसके दम पर अब वह टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। रोहित शर्मा से पहले दूसरे स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी थे, लेकिन अब वह खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गए। रोहित शर्मा के ना पर टेस्ट क्रिकेट में अब कुल 79 शतक (खबर लिखे जाने तक) हो गए हैं जबकि एमएस धोनी ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 78 शतक लगाए थे। भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज है।

टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के

90 – वीरेंद्र सहवाग
79 – रोहित शर्मा (खबर लिखे जाने तक)
78 – एमएस धोनी
69 – सचिन तेंदुलकर<br>61 – कपिल देव
61 – रविंद्र जडेजा
57 – सौरव गांगुली
55 – ऋषभ पंत

जडेजा ने भी की कपिल देव की बराबरी

इस मैच की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने भी जैसे ही एक छक्का लगाया वह कपिल देव की बराबरी पर आ गए। कपिल देव ने टेस्ट में भारत के लिए कुल 61 छक्के लगाए थे और जडेजा ने एक छक्का लगाते ही उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब वह दोनों भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए।