Eng vs Ind 3rd test match: राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के स्पिन ऑलराउंर रविंद्र जडेजा ने खेल के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया। जब खेल खत्म हुआ तब वह 110 रन की पारी खेलकर नाबाद थे। जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया जबकि यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का चौथा शतक था। जडेजा ने भारत के लिए शतकीय पारी तब खेली जब टीम को इसकी बहुत ही ज्यादा जरूरत थी, लेकिन अपना शतक लगाने के बाद उन्होंने इसे ज्यादा सेली ब्रेट नहीं किया।

सरफराज के रन आउट से निराश नजर आए जडेजा

पहली पारी में जब जडेजा 99 रन पर खेल रहे थे तभी उनकी गलती की वजह से सरफराज खान रन आउट हो गए जो बेहतरीन लय में थे और 62 रन बनाकर खेल रहे थे। सरफराज खान पहली पारी के 82वें ओवर की 5वीं गेंद पर रन आउट हुए और यह ओवर जेम्स एंडरसन फेंक रहे थे। एंडरसन की इस गेंद पर जडेजा ने शॉट खेली जो मिड ऑन पर चली गई और उन्होंने सरफराज खान को रन लेने के लिए कॉल किया। इसके बाद सरफराज क्रीज से बाहर निकल गए और फिर जडेजा ने उन्हें रन लेने से मना कर दिया, लेकिन जब तक वह वापस लौटते मिड ऑन पर गेंद को फील्ड करने वाले मार्क वुड ने डायरेक्ट थ्रो स्टंप पर किया और सरफराज खान रन आउट हो गए।

सरफराज खान के रन आउट हो जाने के बाद जडेजा ने अपना शतक पूरा किया, लेकिन उन्होंने इसे सेलीब्रेट नहीं किया और उनके चेहरे को देखकर साफ जाहिर हो रहा था कि वह सरफराज के इस तरह से आउट होने के बाद दुखी थे। शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे बड़ा मोमेंट होता है, लेकिन जडेजा को अपनी गलती का अहसास था और उन्होंने शतक को ज्यादा सेलीब्रेट नहीं करके अपने इस दुख को जाहिर किया। जडेजा आम तौर पर शतक या अर्धशतक के बाद तलवार सेलीब्रेशन करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं किया।

जडेजा ने मानी अपनी गलती

सरफराज खान जिस तरह से आउट हुए उसके बाद रविंद्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी अपनी गलती मानी। उन्होंने लिखा कि मुझे सरफराज के लिए बुरा लग रहा है और मैंने ही उन्हें गलत कॉल दी थी।

गुस्से में नजर आए रोहित शर्मा

सरफराज खान के रन आउट होने के बाद पवेलियन में बैठे कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में नजर आए और अपनी कैप को उन्होंने जमीन पर पटक दिया। रोहित का जिस तरह का रिएक्शन था उससे साफ लग रहा था कि वह जडेजा के इस कॉल से खुश नहीं थे। दरअसल सरफराज जिस तरह से खेल रहे थे उसके बाद वह एक बड़ी पारी खेल सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और टीम इंडिया को इससे बड़ा नुकसान हुआ।