भारत – इंग्लैड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के बीच से ही रविचंद्रन अश्विन बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार देर रात को जानकारी दी कि अश्विन पारिवारिक कारणों से तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हालांकि, बोर्ड ने यह जानकारी नहीं दी थी कि अश्विन के परिवार में कौन बीमार है? अश्विन ने शुक्रवार (16 फरवरी) को टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरा किया था।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: Watch Here
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी दी दी है की अश्विन के परिवार में किसकी तबियत खराब है। राजीव शुक्ला ने एक्स पर जानकारी दी कि अश्विन की मां की तबियत खराब है। बता दें कि शुक्रवार को इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्रॉली को पवेलियन भेजकर 500वां टेस्ट विकेट पूरा किया था। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने। अब वह मां की तबियत खराब होने से मैच से बाहर हो गए।
राजीव शुक्ला ने क्या कहा
राजीव शुक्ला ने ट्वीट करके कहा, ” रविचंद्रन अश्विन की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्हें अपनी मां के पास रहने के लिए राजकोट टेस्ट छोड़कर चेन्नई जाना पड़ा। ” इससे पहले बोर्ड ने निजता का हवाला देते हुए बोर्ड ने केवल यह बताया था कि अश्विन परिवार में मेडिकल इमर्जेंसी के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
बोर्ड ने बताया था किसकी तबियत खराब है
बोर्ड ने यह नहीं बताया था कि अश्विन के परिवार में किसकी तबियत खराब है। बता दें कि अश्विन से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी पारिवारिक कारणों से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। अश्विन का न होना भारत के बड़ा झटका हैं। वह भारत में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के स्ट्राइक गेंदबाज हैं। टेस्ट में भारत में उनकी तूती बोलती है।