इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही शानदार रही। भारत की तरफ से इस मैच में जहां यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में नाबाद डबल सेंचुरी लगाई तो वहीं पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया। इससे अलावा पहली पारी में सरफराज खान ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए तो वहीं जडेजा ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने में सफलता हासिल की। इस टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
राजकोट में जडेजा का प्रदर्शन
इस टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा ने 131 रन बनाए तो वहीं जडेजा के बल्ले से 112 रन निकले। वहीं दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 214 रन की पारी खेली। जडेजा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिली। पहली पारी में उन्होंने जहां शतक लगाया तो वहीं इस पारी में उन्होंने इंग्लैंड के 2 बल्लेबाजों को आउट किया। दूसरी परी में उनकी गेंदबाजी जबरदस्त रही और जडेजा ने 12.4 ओवर में 41 रन देकर 5 विकेट लिए। इस मैच में जडेजा ने कुल 7 विकेट लिए। भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को 434 रन से हाराया और अब दोनों देशों के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा।
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद रवींद्र जडेजा ने कहा कि पहली पारी में मैं बस रोहित के साथ साझेदारी करना चाह रहा था। हम उस वक्त कठिन स्थिति में थे और मैंने कुछ भी एक्सट्रा करने की कोशिश नहीं की। मैं पहली पारी में सचेत था और यही कोशिश थी कि गेंद को देखो और खेले। मैं इस विकेट के बारे में जानता था और मुझे पता था कि यहां पहले बल्लेबाजी करना अच्छा होता है। दूसरे हाफ में इस पिच पर स्पिन मिलना शुरू हो जाता है। रोहित ने टॉस जीता और जैसा की हम पहले से चाहते थे कि पहले बल्लेबाजी करो और फिर गेंदबाजी करो। इस विकेट पर आपको आसानी से विकेट नहीं मिलेंगे और इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, आपको सही एरिया में गेंदबाजी करनी होगी और विकेट हासिल करने होंगे।