इंग्लैंड जिस रणनीति के तहत भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आया था उसकी कोई भी झलक राजकोट टेस्ट मैच में नजर नहीं आई। टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की ना तो बल्लेबाजी अच्छी रही और ना ही उनके गेंदबाज असरदार दिखे और नतीजा यह रहा कि उसे इस मैच में 434 रन से हार मिली। भारत ने इस टेस्ट मैच को जीतकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। रन के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी में यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत रही।

तीसरे टेस्ट मैच में भारत को यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के शतक और इसके बाद गेंदबाजों की धाकड़ प्रदर्शन के दम पर जीत मिली। भारत ने इस टेस्ट में इंग्लैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 557 रन का टारगेट दिया, लेकिन इस बड़े लक्ष्य के सामने मेहमान टीम पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई और दूसरी पारी में यह टीम 122 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे मैच में बड़ी हार मिली। रन के लिहाज से यह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी हार रही।

रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत

434 रन बनाम इंग्लैंड- राजकोट, 2024
372 रन बनाम न्यूजीलैंड- मुंबई, 2021
337 रन बनाम साउथ अफ्रीका- दिल्ली, 2015
321 रन बनाम न्यूजीलैंड- इंदौर, 2016
320 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया- मोहाली, 2008

रनों के हिसाब से इंग्लैंड की सबसे बड़ी टेस्ट हार

562 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया- द ओवल, 1934
434 रन बनाम भारत- राजकोट, 2024
425 रन बनाम वेस्ट इंडीज- मैनचेस्टर, 1976
409 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया- लॉर्ड्स, 1948
405 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया- लॉर्ड्स, 2015

रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा की शतकीय पारी

इस टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहली पारी में टीम इंडिया ने 445 रन बनाए। पहली पारी में भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 131 रन की पारी खेली तो वहीं रविंद्र जडेजा ने 112 रन बनाए जबकि सरफराज खान ने टीम के लिए अहम 62 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में मार्क वुड ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

भारत की तरफ से पहली पारी में बनाए गए 445 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 319 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में बेन डकेट ने शानदार बल्लेबाजी की और 151 गेंदों पर 2 छक्के और 23 चौकों की मदद से 153 रन की पारी खेली। पहली पारी में भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

यशस्वी जायसवाल ने लगाया दोहरा शतक

भारत को पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 126 रन की बढ़त मिली थी और इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 430 रन बनाए और इंग्लैंड पर 556 रन की बढ़त हासिल करने के बाद रोहित शर्मा ने पारी की घोषणा कर दी। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी देखने लायक थी जिन्होंने 12 छक्के और 14 चौकों की मदद से नाबाद 214 रन बनाए। शुभमन गिल ने भी दूसरी पारी में 91 रन बनाए जबकि सरफराज खान ने नाबाद 68 रन की पारी खेली।

रवींद्र जडेजा ने लिए 5 विकेट

इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था, लेकिन इस टीम के बल्लेबाज इस विशाल टारगेट के सामने बुरी तरह से बिखर गए। टीम के शुरुआती 9 बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। हालांकि मार्क वुड ने कुछ दम दिखाया और वह 33 रन की पारी खेलने में सफल रहे। दूसरी पारी में भारत की तरफ से जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए जबकि कुलदीप को 2 जबकि बुमराह और अश्विन को एक-एक सफलता मिली।