Ind vs Eng 3rd test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट के लिए केएल राहुल टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह देवदत्त पडीक्कल को टीम में शामिल किया गया है तो वहींं विराट कोहली पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

तीसरे टेस्ट मैच में भारत को एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरना होगा क्योंकि इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से लय में नजर आ रही है और काफी मजबूत भी दिख रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मैच में सरफराज खान का डेब्यू हो सकता है। आइए एक नजर डालते हैं कि केएल राहुल और विराट कोहली की गैरमैजूदगी में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

सरफराज कर सकते हैं डेब्यू

तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से भारत के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल करेंगे तो वहीं तीसरे नंबर पर शुभमन गिल होंगे। चौथे नंबर पर इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल साथ ही श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में सरफराज खान को मौका मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो वह इस मैच के जरिए भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार को मौका मिल सकता है जबकि छठे नंबर पर केएस भरत या फिर ध्रुव जुरैल में से एक हो सकते हैं।

रविंद्र जडेजा तीसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इस पर स्थिति कुछ साफ नहीं है और अगर वह टीम में नहीं आते हैं तो सातवें नंबर पर अक्षर पटेल होेंगे जबकि आठवें नंबर पर आर अश्विन हो सकते हैं। दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को मौका दिया गया था और संभव है कि राजकोट के ट्रैक और उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। इस मैच में भारत दो तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर सकता है जिसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हो सकते हैं।

तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरैल/केएल भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।