भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे में जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद जोस बटलर ने बताया कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरी पारी के दौरान ओस भूमिका अहम सकती है, इसलिए बाद में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दो मुकाबलों में हमने बल्लेबाजी चुनी थी इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आज थोड़ा अलग अनुभव होगा।

तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगी। भारत ने पहले दोनों ही मैच चार विकेट से अपने नाम किए थे। टीम इंडिया ने अब तक तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल करने और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी से भारत का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है। भारत और इंग्लैंड दोनों की टीम ने मंगलवार को अभ्यास नहीं किया था क्योंकि वे तरोताजा होकर तीसरे वनडे में उतरना चाहती हैं।

Match Ended

England in India, 3 ODI Series, 2025

India 
356 (50.0)

vs

England  
214 (34.2)

Match Ended ( Day – 3rd ODI )
India beat England by 142 runs

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को आमतौर पर स्पिन के मुफीद माना जाता है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में यहां की पिच में बदलाव के बाद बल्लेबाजों को मदद मिलती है। यही कारण है कि इस मैदान पर कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। एक बार फिर ऐसा ही हो सकता है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 31 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 15 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 16 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। बीते 5 मैचों से चार बार चेज करने वाली टीम जीती है। वहीं टॉस के लिहाज से यहां 31 मैचों में से 18 बार टॉस जीतने वाली टीम मैच जीती है। हालांकि बीते 10 मैचों में टॉस हारने वाली टीम 6 मैच जीती है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच के रिकॉर्ड

अहमदाबाद में पहली पारी का औसतन स्कोर 243 रन है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर साल 2010 में साउथ अफ्रीका ने बनाया था। साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दो विकेट खोकर 365 रन बनाए। वहीं सबसे छोटा स्कोर साल 2006 में जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया। जिम्बाब्वे ने 30.1 ओवर में 85 रन बनाए।

अहमदाबाद के मौसम का हाल

तीसरा वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होना है। एक्यूवेदर के मुताबिक, 12 फरवरी को अहमदाबाद में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। इस दिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।

भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला वनडे साल 1984 में खेला था। आखिरी बार वह यहां 2023 में खेले थे। वह मैच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर विश्व चैंपियन का खिताब जीता। इंग्लैंड ने इस मैदान पर 4 वनडे मैच खेले हैं। 1 मैच में उसे जीत और 3 मुकाबलों में उसने हार का सामना किया है।