IND vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच में पकड़ मजबूत बना ही है। इग्लैंड को जीत के लिए 332 रन बनाने हैं और दो दिन का खेल बचा है, लेकिन पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने की वजह से वह शायद ही इस टेस्ट को जीत पाएं। अब इस टेस्ट मैच को लेकर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने भी साफ कर दिया कि यहां से इंग्लैंड के लिए जीत शायद ही मुमकिन है, लेकिन बैजबॉल की जीत जरूर होगी।
इंग्लैंड को नहीं मिलेगी जीत
माइकल वॉन ने एक्स पर लिखा कि इंग्लैंड भले ही विजाग टेस्ट मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाएगा, लेकिन वह जिस ब्रांड का क्रिकेट (बैजबॉल) खेलते हैं वह उन्हें सबसे अधिकर देखे जाने वाली टीमों में से एक बनाता है। माइकल वॉन के मुताबिक ब्रैंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड के खेलने के नए तरीके ने उनके द्वारा खेले जाने वाले हरेक टेस्ट मैच को दिलचस्प बना दिया है। जब से मैकुलम और स्टोक्स ने कमान संभाली है वह टेस्ट क्रिकेट में जीत के मामले में सबसे सफल टीम रही है।
वैसे बेन स्टोक्स और मैकुलम जो करना चाहते थे उसमें कुल मिलाकर दोनों सफल भी रहे हैं। अभी जो टीम इंडिया के खिलाफ खेल रही है लगभग उन्हीं खिलाड़ियों के साथ उन्होंने पाकिस्तान में जीत हासिल की, न्यूजीलैंड में सीरीज जीती, डब्ल्यूटीसी चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज ड्रॉ की और अब भारत के खिलाफ 1-0 से आगे हैं। हालांकि एक सच्चाई यह भी है कि भारत में अब तक इंग्लैंड कि बैजबॉल रणनीति काम नहीं कर पाई है। पहले टेस्ट मैच में इस टीम को अपने स्पिनरों की वजह से जीत मिली और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से मेहमान टीम बैकफुट पर है।