India vs England 2nd test match: भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और फिर टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई। राहुल इंजरी की वजह से दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए और उनकी जगह भारतीय टेस्ट दल में सरफराज खान को शामिल किया गया।

केएल राहुल का दूसरे टेस्ट से बाहर होना भारत को बड़ी चिंता दे गया, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं। भारतीय टीम शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी और इस दौरान केएल राहुल एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम करेंगे। भारत को तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से खेलना है और इस बीच संभव है कि वह ठीक हो जाएं।

एनसीए जाएंगे केएल राहुल

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। वहीं टीम इंडिया जब दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से खेलेगी तो केएल राहुल एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम करेंगे। केएल राहुल शुक्रवार को ही बेंगलुरु स्थित एनसीए ज्वाइन करेंगे और फिर से मैदान पर वापसी के लिए खुद को तैयार करेंगे। आपको बता दें कि केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम में बतौर बल्लेबाज शामिल किया गया था और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएस भरत को सौंपी गई थी।

केएल राहुल ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। राहुल ने पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 123 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच पर 86 रन की पारी खेली थी तो वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए थे। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को 28 रन से करीबी हार मिली थी।