इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से पीछे है। जब घर में भारतीय टीम खेलती है तो ऐसा शायद ही देखने को मिलता है कि वह कोई टेस्ट हारती है। विपक्षी टीम उस पर बढ़त बना ले ऐसा भी दुर्लभ ही देखने को मिलता है। घर में भारतीय टीम आखिरी बार 2012 में कोई टेस्ट सीरीज हारी थी।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड उसने सबको बुरी तरह हराया, लेकिन हाल के आंकड़े बता रहे हैं कि भारतीय टीम की ही हालत खराब है। भारतीय टीम को घर में टेस्ट जीते हुए 3 मैच हो गए हैं। बीते 3 मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम 1 भी मैच नहीं जीती है। वह 2 मैच हारी है। बीते साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत 2-1 से जीता था। तीसरा टेस्ट वह हारा और चौथा ड्रॉ रहा था।
पिछले सालभर के चिंताजनक आंकड़े
साल 2012 में इंग्लैंड से 2-1 से सीरीज गंवाने के बाद हैदराबाद में इंग्लैंड से टेस्ट से पहले तक बीते 12 साल में भारत घरेलू सरजमीं पर केवल 3 मैच हारा था। इस दौरान उसने 48 टेस्ट मैच खेले। बीते 12 महीने में भारतीय टीम 5 में से 2 टेस्ट हार चुकी है। 2 में उसे जीत मिली है। ये 2 हार बीते 3 मैचों में मिली है।
सालभर बाद धरेलू सरजमीं पर टेस्ट खेल रहा भारत
सालभर बाद भारतीय टीम धरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेल रही है। हर कोई सोच रहा था कि इंग्लैंड की टीम का सूपड़ा साफ होगा, लेकिन पहले टेस्ट के बाद कहानी उल्टी दिख रही है। हैदराबाद टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम बैकफुट पर है। केवल हार नहीं प्रमुख खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम के लिए परेशानी का सबब है।
क्या भारत करेगा वापसी
दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम का मनोबल काफी ऊपर होगा। हालांकि, पिछले दौरे पर भी इंग्लैंड पहला टेस्ट जीता था। उसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की थी। विराट कोहली की कप्तानी में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज टीम 3-1 से जीती थी। क्या इस बार भी ऐसा होगा यह देखने वाली बात होगी।