भारत के खिलाफ कोलकाता में बुधवार (22 जनवरी) को 7 विकेट से पहले टी20 में हारने के बाद इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टी20 के लिए भी एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी। 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में शनिवार (25 जनवरी) को खेला जाएगा। जोस बटलर की अगुआई वाली टीम की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव हुआ है। गस एटकिंसन की जगह ब्रायडन कार्स को मौका मिला। एटकिंसन को संजू सैमसन ने एक ही ओवर में 22 रन ठोक दिए थे।

इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ को 12 खिलाड़ी के स्क्वाड में जोड़ा गया है। जैकब बेथेल बीमार हैं। ऐसे में अगर वह नहीं खेलते हैं तो जेमी स्मिथ प्लेइंग 11 में आ जाएंगे। बेथेल ने मैच से पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। अगर बेथेल नहीं खेलते हैं तो इंग्लैंड को बड़ा झटका लगेगा। वह स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं, ऐसे में वह चेपक में कारगर साबित हो सकते हैं।

गस एटकिंसन ने किया था खराब प्रदर्शन

इंग्लैंड की प्लेइंग 11 से बाहर किए गए गस एटकिंसन ने 2 ओवर में 38 रन लुटाए थे। भारत की पारी के दूसरे ओवर में संजू सैमसन ने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन ठोक दिए थे। इसके अलावा वह बल्ले से भी नाकाम रहे थे। उन्होंने 13 गेंद पर केवल 2 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम को सीरीज में वापसी करने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल वाली स्पिन अटैक को बढ़िया खेलना होगा।

कोलकाता में खेले गए पहले टी20 कप्तान जोस बटलर को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चला। उन्होंने 68 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड की टीम 132 रन ही बना पाई। भारत ने इस टारगेट को 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। अभिषेक शर्मा ने तूफानी अर्धशतक जड़ा था। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 की बात करें तो सूर्यकुमार यादव 3 स्पिनर्स के साथ दूसरे मैच में भी खेल सकते हैं। हालांकि, मोहम्मद शमी की वापसी हुई तो 2 बदलाव हो सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल/जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड का स्क्वाड

जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद, मार्क वुड।

भारत का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव ज्यूरेल (विकेटकीपर)