Iभारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। कटक में भारतीय टीम की नजर सीरीज जीतने पर होगी वहीं इंग्लैंड सीरीज में वापसी करना चाहेगी। इंग्लैंड पहले ही भारत के हाथों टी20 सीरीज गंवा चुकी है। इस मैदान पर छह साल बाद वनडे मैच होने वाला है।

IND vs ENG, 2nd ODI Pitch Report

दूसरा वनडे मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। कटक की पिच को स्पिनर्स के मुफीद माना जाता है। यहां तेज गेंदबाजों ने 137 विकेट लिए हैं वहीं स्पिनर्स ने 88 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि स्पिनर्स का 36 का औसत और 4.74 का इकोनमी रेट तेज गेंदबाजों से बेहतर है। यहां आमतौर पर हाई स्कोरिंग मुकाबले नहीं हुए हैं। 1982 के बाद यहां खेली गई 38 पारियों में केवल छह ही बार स्कोर 300 के पार गया है।

टॉस की होगी अहम भूमिका

इस मैदान पर ओस की भूमिका अहम हो सकती है। ऐसे में टॉस काफी अहम होगा। यहां चेज करने वाली टीमों को ज्यादा फायदा हुआ है। इस मैदान पर अब तक 27 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 11 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 16 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। पहली पारी का औसत स्कोर 229 और दूसरी पारी का 201 रन है।

मौसम का हाल

भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे में बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। AccuWeather के मुताबिक, रविवार के दिन कटक में 10 प्रतिशत बारिश की संभावना है। मैच के दौरान कटक का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

बाराबाती स्टेडियम के रिकॉर्ड

भारत ने कटक के बाराबती स्टेडियम में 17 वनडे मैच खेले हैं। इन 17 मैचों में उन्हें 13 में जीत मिली है वहीं 4 में हार का मुंह देखना पड़ा। भारत ने यहां वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 2017 में इंग्लैंड के ही खिलाफ बनाया था। भारत ने तब छह विकेट खोकर 381 रन बनाए थे। वहीं भारत का सबसे कम स्कोर 12 दिसंबर, 1988 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 161/5 था। भारत ने यहां रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 2014 में हासिल की। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 169 रन से जीत मिली थी। वहीं 1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट से जीता था जो कि विकेट के लिहाज से उसकी यहां सबसे बड़ी जीत थी।

भारत और इंग्लैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में अब तक भारत और इंग्लैंड का 108 बार आमना-सामना हुआ है। भारत को 108 में 59 बार जीत मिली है। वहीं इंग्लैंड को 44 बार जीत मिली है। कटक के बाराबाती स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कुल 10 मैच खेले गए हैं। इनमें से 6 बार टीम इंडिया और चार बार इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। इंग्लैंड साल 2002 से बाराबती मैदान में भारत को हरा नहीं पाया है।