भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज गुरुवार (25 जनवरी) से खेली जाएगी। इससे पहले इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर को वीजा न मिलने के कारण अबुधाबी से ब्रिटेन लौटना पड़ा। वह टीम के साथ ही अबुधाबी आए थे, लेकिन वीजा न मिलने के कारण भारत नहीं आ सके। वह पाकिस्तानी मूल के हैं। बशीर का वीजा मुद्दा गर्मा गया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और रोहित शर्मा दोनों का बयान आया है।

इस बीच ब्रिटिश मीडिया द टेलीग्राफ ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को शोएब बशीर को वीजा न मिलने पर पहला टेस्ट खेलने से इन्कार करने की सलाह दी। इस पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भड़क गए। उन्होंने टेलीग्राफ को करारा जवाब दिया। द टेलीग्राफ के वेबसाइट पर छपा आर्टीकल को टेलीग्राफ क्रिकेट ने एक्स( ट्विटर) पर शेयर किया गया है। इस ट्वीट पर वेंकटेश प्रसाद ने जवाब दिया।

IND vs ENG 1st Test Live Streaming: Watch Here

वेंकटेश प्रसाद क्या बोले

वेंकटेश प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा, ” ब्रिटेन में उनके वीजा पर मुहर लगना जरूरी था। ईसीबी ने यह सोचकर शोएब बशीर को यूएई भेजा कि किसी तीसरे देश में इस पर मुहर लग जाएगी। बुनियादी प्रक्रियाओं का पालन न करना, कुछ भी सोच लेना और फिर रोना-धोना एक पुराना अंग्रेजी तरीका है। यदि किसी गलती है तो ईसीबी की है।”

IND vs ENG 1st Test Pitch and Weather Report

बेन स्टोक्स और रोहित शर्मा ने क्या कहा

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शोएब बशीर को वीजा न मिलने पर दुख जताते हुए कहा कि यह निराशाजनक स्थिति है। दिसंबर के मध्य में टीम का ऐलान हो गया था। इसके बाद भी शोएब गैरमौजूद हैं। उम्मीद है कि मसले का जल्दी हल निकलेगा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद जताई कि बशीर को वीजा मिलेगा और वह भारत आकर खेल सकेंगे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वह वीजा दफ्तर बैठते।

IND vs ENG: अक्षर या कुलदीप? रोहित ने तीसरे स्पिनर के चयन को बताया सिरदर्दी

उस्मान ख्वाजा को भी हुई थी दिक्कत

पिछले साल उस्मान ख्वाजा को भी ऐसी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वह ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ बाद में जुड़े थे। इंग्लैंड के टीम में रेहान अहमद भी पाकिस्तानी मूल के हैं। वह वर्ल्ड कप टीम के साथ जुड़े हुए थे, ऐसे में उनके वीजा को लेकर दिक्कत नहीं हुई। वह भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने को तैयार है।