India vs England, IND vs ENG 1st Test Match Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report And Hyderabad Weather Forecast: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 25 जनवरी से खेले जाने वाले टेस्ट से 5 मैच की सीरीज का आगाज होगा। हैदराबाद टेस्ट से पहले भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच अच्छी होगी और स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होगी। टेस्ट मैच से दो दिन पहले पिच काफी सूखी दिख रही थी खास कर दोनों छोर के गुड लेंथ क्षेत्र के आस-पास। दूसरी ओर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने भी पिच के बारे में चर्चा की है।

IND vs ENG 1st Test Live Score: Watch Here

पीटीआई-भाषा ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर हैदराबाद क्रिकेट संघ के एक पदाधिकारी के हवाले से लिखा, ‘हमारे पास पिच तैयार करने के लिए पर्याप्त समय है। इससे बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलेगी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, इसमें बदलाव आएगा। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों के पास इन परिस्थितियों के मुताबिक खुद को ढालने का पर्याप्त अनुभव है।’ इस लेख में हम राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच और इसके रिकॉर्ड तथा पहले टेस्ट मैच के दौरान हैदराबाद का मौसम कैसा रहने वाला है, इसके बारे में जानेंगे।

IND vs ENG 1st Test Match Date, Live Streaming, All Details

हैदराबाद में 6 साल बाद टेस्ट मैच

हैदराबाद में करीब 6 साल बाद कोई पांच दिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। पिछली बार 2018 में जब यहां टेस्ट खेला गया था तब 3 दिन में मैच समाप्त हो गया था। तब भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की थी। मेजबान टीम को चौथी पारी में जीत के लिए सिर्फ 75 रन का लक्ष्य मिला था।

IND vs ENG 1st Test Match Playing 11, Dream11 Prediction

भारतीय स्पिनर्स को देखकर तैयार किया गया विकेट?

उस टेस्ट मैच में भारत 3 विशेषज्ञ स्पिनर्स के साथ खेला था, लेकिन दबदबा तेज गेंदबाजों का रहा था। उमेश यादव (88 रन पर 6 विकेट और 43 रन पर 4 विकेट) ने 10 विकेट लिए थे। इस पिच पर अब तक तेज गेंदबाजों को जश्न मनाने का मौका मिलता रहा है, लेकिन लेकिन इस बार विकेट भारतीय स्पिनर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा सकता है।

हैदराबाद टेस्ट पर नहीं पड़ेगी मौसम की मार

इस समय समूचे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप है, लेकिन भारत के दक्षिण में होने के कारण हैदराबाद पर इसका बिल्कुल भी असर नहीं है। यही वजह है कि टेस्ट मैच के दौरान हैदराबाद का मौसम साफ रहने वाला है। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह अच्छी खबर है। टेस्ट मैच के पांचों दिन दिन का तापमान 19 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। धूप खिली रहेगी। कभी-कभी बादल भी आसमान को ढक सकते हैं, लेकिन बारिश होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच के आंकड़े और रिकॉर्ड

  • कुल टेस्ट मैच खेले गए: 05
  • भारत जीता: 04 टेस्ट मैच
  • मेहमान टीम जीती: कोई नहीं
  • कुल टेस्ट मैच ड्रॉ रहे: 01 टेस्ट मैच
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 02
  • बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 02
  • टीम का उच्चतम स्कोर: बांग्लादेश के खिलाफ 2017 में भारत का स्कोर 687/6 (पारी घोषित)
  • टीम का न्यूनतम स्कोर: भारत के खिलाफ 2018 में वेस्टइंडीज 127 रन पर ऑल आउट हो गई
  • पहली पारी का औसत स्कोर: 404 रन
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर: 377 रन
  • तीसरी पारी का औसत स्कोर: 205 रन
  • चौथी पारी का औसत स्कोर: 131 रन
  • उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर: ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड), 2010 में भारत के खिलाफ 225 रन
  • पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: रविचंद्रन अश्विन (भारत), 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 रन देकर 6 विकेट
  • टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: अश्विन (भारत), 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 85 रन देकर 12 विकेट
  • हैदराबाद में सबसे ज्यादा टेस्ट रन: चेतेश्वर पुजारा (भारत), 5 पारियों में 510 रन बनाए
  • हैदराबाद में टेस्ट मैच में लगे कुल अर्द्धशतक: 23 अर्द्धशतक
  • हैदराबाद में सर्वाधिक अर्द्धशतक: चेतेश्वर पुजारा, वीरेंद्र सहवाग, अजिंक्य रहाणे और केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), सभी ने 2-2 फिफ्टी लगाईं
  • कुल शतक: 11 शतक
  • सर्वाधिक शतक: चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय (भारत), दोनों ने 2-2 शतक लगाए
  • दोहरे शतक: 03, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली और ब्रेंडन मैकुलम, तीनों ने 1-1 दोहरे शतक लगाए
  • कुल 150 से अधिक स्कोर: चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय, दोनों ने 2-2 बार
  • कुल 6s: 49 छक्के
  • सर्वाधिक छक्के: हरभजन सिंह (भारत), 7 छक्के लगाए
  • कुल 4s: 601 चौके
  • सर्वाधिक चौके: चेतेश्वर पुजारा, 66 चौके लगाए
  • सर्वाधिक विकेट: रविचंद्रन अश्विन, 4 टेस्ट मैच में 27 विकेट
  • टेस्ट मैच में 10 विकेट: अश्विन और उमेश यादव, दोनों ने 1-1 बार
  • पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट: अश्विन, 3 बार 5-5 विकेट लिए