Ind vs Eng 1st test match: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पहली पारी में अपना पहला विकेट लेने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। सिराज ने पहली पारी में अपना पहला विकेट 17.5 यानी अपने स्पैल के 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर लिया। सिराज ने खेल के तीसरे दिन पहला विकेट हासिल किया और इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया।
सिराज को मैच के दूसरे दिन तो कोई सफलता नहीं मिली थी, लेकिन तीसरे दिन उन्होंने बेन स्टोक्स का विकेट लिया और इंग्लिश बल्लेबाज को आउट करने का सिलसिला शुरू किया। सिराज ने तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी में बेन स्टोक्स को अपनी गेंद पर फंसाया और उन्हें अपनी गेंद को खेलने के लिए इस कदर मजबूर कर दिया कि वो अपना कैच विकेट के पीछे ऋषभ पंत को थमा बैठे।
सिराज ने बेन स्टोक्स के खिलाफ चली चाल, फंस गए इंग्लिश कप्तान
सिराज ने स्टोक्स को इस मैच में 20 रन के स्कोर पर आउट करवाया और इस दौरान उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया और 3 चौके भी लगाए। स्टोक्स वैसे क्रीज पर जम चुके थे, लेकिन सिराज ने उन्हें आउट करके टीम इंडिया को बड़ी राहत पहुंचाई।
सिराज ने स्टोक्स को जिस गेंद पर आउट किया उसे उन्होंने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को राउंड द विकेट फेंका। ये गेंद एंगल के साथ की गई लेंथ डीलिवरी थी और तेजी के साथ बाहर की तरफ निकली। स्टोक्स इस गेंद को प्वाइंट की तरफ खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद एज लेती हुई विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों में चली गई और वो आउट हुए।
स्टोक्स पूरी तरह से सिराज की गेंद पर चकमा खा गए और अपना विकेट गंवा दिया। सिराज ने उन्हें अपनी गेंद को बाहर की तरफ खेलने पर मजबूर किया था। बेन स्टोक्स जब आउट हुए तब तक वो हैरी ब्रुक के साथ 51 रन की साझेदारी कर चुके थे और ये दोनों घातक होते जा रहे थे।
सिराज ने इस साझेदारी को तोड़ा और भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। इस मैच की पहली पारी में खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह 3 जबकि सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा एक-एक विकेट ले चुके थे। वहीं लंच तक शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा को कोई विकेट नहीं मिला था।