हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। पहले टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने वाली इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर सिमट गई। जडेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट लिए तो वहीं बुमराह और अक्षर को 2-2 सफलता मिली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और यशस्वी ने शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 80 से ज्यादा रन की साझेदारी की। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने अटैकिंग बल्लेबाजी की।

रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले स्पिनर बने जडेजा

हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन कई रिकॉर्ड कायम हुए। जो रूट जहां भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने तो वहीं यशस्वी जायसवाल भी टेस्ट मैच में भारत के लिए पहले फील्डिंग करने के बाद पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। जायसवाल ने केएल राहुल को पीछे छोड़ा। इसके अलावा रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के जो रूट को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले स्पिनर भी बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को पीछे छोड़ा।

IND vs ENG: बुमराह की पेस के आगे चारों खाने चित हुए बेन स्टोक्स, बोल्ड होने के बाद पूछा- ये क्या था?

जडेजा के खिलाफ 9वीं बार आउट हुए रूट

रविंद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रूट को 9वीं बार अपना शिकार बनाया। दूसरे नंबर पर नाथन लियोन हैं जिनके खिलाफ जो रूट 8 बार आउट हुए हैं। वहीं आर अश्विन के खिलाफ रूट ने 7 बार अपना विकेट गंवाया है। हैदराबाद टेस्ट में जो रूट 60 गेंद में 29 रन की पारी खेलकर आउट हुए। जडेजा के खिलाफ उन्होंने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर बुमराह के हाथों में चली गई। बुमराह ने एक शानदार कैच लेकर इस विकेट में जडेजा की मदद की।

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल की सफल शुरुआत, पहले ही मैच में ठोका तेज अर्धशतक

राहुल ने यशस्वी जायसवाल को छोड़ा पीछे

वहीं यशस्वी जायसवाल ने हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन कमाल की बल्लेबाजी की है। दिन का खेल खत्म होने तक जायसवाल 70 गेंद में 76 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। 108.57 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। जायसवाल ने इस दौरान केएल राहुल को पीछे छोड़ा। वह भारत के लिए टेस्ट मैच में पहले दिन फील्डिंग करने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले केएल राहुल ने 2016 में किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 75 रन बनाए थे। जायसवाल की पारी अब भी जारी है।