India vs England 1st ODI: भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 66 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मंगलवार (23 मार्च) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 317 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.1 ओवर में 251 रनों पर सिमट गई।
भारत के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 98 रन बनाए। केएल राहुल ने नाबाद 62, क्रुणाल पंड्या ने नाबाद 58 रन बनाए। विराट कोहली 56 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली और शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। वहीं, केएल राहुल और क्रुणाल ने छठे विकेट के लिए नाबाद 112 रन जोड़े।
इंंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 66 गेंद पर 94 रन बनाए। जेसन रॉय ने 35 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली। मोईन अली ने 30 और कप्तान इयॉन मॉर्गन ने 22 रन बनाए। भारत के लिए डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट लिए। वे वनडे क्रिकेट में अपने मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले 9 गेंदबाजों ने 3 विकेट लिए थे। प्रसिद्ध के अलावा शार्दुल ठाकुर ने 3 और भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए। क्रुणाल पंड्या को एक सफलता मिली।
इस जीत के साथ ही भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में लगातार तीन मैचों के हार का क्रम भी तोड़ दिया। इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पिछली जीत 12 जुलाई 2018 को नॉटिंघम में मिली थी। उसके बाद 2018 में 14 और 17 जुलाई को हार का सामना करना पड़ा था। दोनों मैच लीड्स में खेले गए थे। इसके बाद 2019 वर्ल्ड कप में बर्मिंघम के मैदान पर 31 रनों से हार मिली थी।
[ie_ipl_scorecard match_id=49847]
टीम इंडिया ने 3 वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 66 रन से शिकस्त दी। इसी के साथ 2019 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया। तब ग्रुप मुकाबले में इंग्लैंड 31 रन से जीती थी। मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। अगले दोनों मैच 26 और 28 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।
8वें ओवर में श्रेयस अय्यर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह शुभमन गिल फील्डिंग करने आए। शार्दूल के ओवर की चौथी बॉल पर बेयरस्टो ने ऑफ कवर में तेज शॉट खेला था, जिसे रोकने के लिए अय्यर ने छलांग लगाई। बॉल तो उन्होंने रोक ली, लेकिन उनका कंधा चोटिल हो गया।
इंग्लैंड के ओपनर जॉनी बेयरस्टो नर्वस 90 का शिकार हुए। वे 66 बॉल पर 94 रन बनाकर आउट हुए। फास्ट बॉलर शार्दूल ठाकुर ने उन्हें कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराया। यह बेयरस्टो की वनडे करियर की 14वीं फिफ्टी रही। शार्दूल ने 175 रन पर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। उन्होंने कप्तान ओएन मोर्गन (22 रन) कैच आउट कराया। टीम एक रन ही बना सकी थी कि शार्दूल ने 5वां झटका दिया। उन्होंने जोस बटलर को 2 रन पर LBW किया।
135 रन पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा। डेब्यू मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने जेसन रॉय को कैच आउट कराया। रॉय 35 बॉल पर 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने बेयरस्टो के साथ 86 बॉल पर 135 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
मार्क वुड ने 187 रन पर भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया। उनकी बॉल पर श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर लियाम लिविंग्स्टोन के हाथों कैच आउट हुए। भारतीय ओपनर धवन ने वनडे करियर की 31वीं फिफ्टी लगाई। वे 106 बॉल पर 98 रन बनाकर बेन स्टोक्स की बॉल पर कैच आउट हुए। उन्होंने अपनी आखिरी 11 बॉल पर सिर्फ 3 रन बनाए।
धवन ने वनडे करियर की 31वीं और कोहली ने 61वीं फिफ्टी लगाई। धवन ने छक्का लगाकर 50 रन पूरे किए। धवन ने कप्तान कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 बॉल पर 105 रन की पार्टनरशिप की। कोहली 60 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए। मार्क वुड की बॉल पर मोइन अली ने उनका कैच लिया। कोहली का पुणे के ग्राउंड पर 5वां वनडे है। अब तक वे इस मैदान पर 2 शतक और 2 फिफ्टी लगा चुके हैं।
धवन ने वनडे करियर की 31वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने छक्का लगाकर 50 रन पूरे किए। धवन ने कप्तान कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप की। कोहली पुणे के ग्राउंड पर अपना 5वां वनडे खेल रहे हैं। अब तक वे इस मैदान पर 2 शतक और एक फिफ्टी लगा चुके हैं।
2019 वर्ल्ड कप फाइनल के करीब डेढ़ साल बाद खेल रहे बेन स्टोक्स ने भारत को पहला झटका दिया। उन्होंने रोहित को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने 42 बॉल पर सिर्फ 28 रन बनाए।उन्होंने धवन के साथ 92 बॉल पर 64 रन की पार्टनरशिप की।
सैम करन छठा ओवर लेकर आए। रोहित ने उनकी आखिरी गेंद पर चौका लगाया। इससे पहले सैम करन का पिछला ओवर मेडन रहा था। मार्क वुड ने सातवां ओवर फेंका। उनके इस ओवर में भारत ने 9 रन बनाए। धवन ने वुड की चौथी गेंद पर चौका लगाया। उन्होंने दूसरी गेंद पर भी चौका (डीप एक्स्ट्रा कवर) लगाया। सात ओवर्स के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 24 रन था। धवन ने 16 और रोहित ने 8 रन बनाए थे।
तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर शिखर धवन ने चौका लगाया। यह भारत की ओर से पहली बाउंड्री थी। धवन ने मार्क वुड की गेंद को डीप बैकवर्ड पॉइट की ओर खेलकर चार रन बटोरे। चौथा ओवर सैम करन ने फेंका। इस ओवर में भारत एक भी रन नहीं बना पाया। चार ओवर्स के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 10 रन था। धवन ने 6 और रोहित ने 4 रन बनाए थे।
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 100 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 53 और इंग्लैंड ने 42 जीते हैं। दो मैच टाई रहे हैं, जबकि 3 का नतीजा नहीं निकला। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी वनडे मैच बर्मिंघम में 30 जून 2019 को खेला गया था। उस मैच में इंग्लैंड ने 31 रन से जीत हासिल की थी। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में आखिरी जीत 12 जुलाई 2018 को हासिल की थी। भारत ने तब इंग्लैंड को नॉटिंघम में 8 विकेट से हराया था। उसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन वनडे मुकाबलों में शिकस्त झेली है।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, सैम करन, टॉम करन, मार्क वुड, आदिल राशिद।
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा का वनडे डेब्यू हो गया। हार्दिक पंड्या ने क्रुणाल को वनडे कैप सौंपी। छोटे भाई से कैप लेते हुए क्रुणाल काफी भावुक लग रहे थे। उन्होंने कैप पहनने के बाद आसमान की ओर देखा, शायद वह अपने दिवंगत पिता को याद कर रहे थे।
मैच से पहले अभ्यास सत्र में टीम इंडिया ने जमकर पसीना बहाया। हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या भी प्रैक्टिस करते हुए देखे गए। इसके बाद ऐसे कयास लग रहे हैं कि क्रुणाल का इस मैच से वनडे डेब्यू हो सकता है। इस संबंध सनराइजर्स हैदराबाद ने एक वीडियो भी शेयर किया है।
शिखर धवन के लिए यह सीरीज विशेषकर काफी महत्वपूर्ण है। यह 35 वर्षीय सलामी बल्लेबाज अहमदाबाद में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा जिसके बाद उन्हें अन्य मैचों में मौका नहीं दिया गया।
पुणे में जनवरी 2017 में खेले गए वनडे में इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 356 रन बना मैच अपने नाम कर लिया था। उस मैच में विराट कोहली ने 122 और केदार जाधव ने 120 रन की पारी खेली थी।