Ind vs Eng test series: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लिश टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसल ने कहा कि भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद शुभमन गिल और अधिक जिम्मेदारी के साथ बैटिंग करेंगे। गिल को रोहित के बाद भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया और वो भारत के 37वें टेस्ट कप्तान बने। गिल पर अब बड़ी जिम्मेदारी है और इंग्लैंड में उनकी कड़ी परीक्षा भी है।

गिल जिम्मेदारी से करेंगे बल्लेबाजी

भारत के रेड-बॉल कप्तान के रूप में गिल का पहला असाइनमेंट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज है जिसके जरिए टीम इंडिया 2025-27 टेस्ट चैंपियनशिप साइकल की शुरुआत करेगी। पनेसर ने खुलकर गिल का समर्थन किया और कहा कि वो काफी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करेंगे और अच्छा प्रदर्शन करने में भी सफल रहेंगे। इंडिया टुडे ने पनेसर के हवाले से कहा कि मुझे लगता है कि शुभमन गिल एक अच्छे कप्तान होंगे। मुझे लगता है कि वह जिम्मेदारी के साथ अच्छी बल्लेबाजी करेंगे।

इंग्लैंड में गिल का रिकॉर्ड है खराब

गिल ने अपने करियर में अब तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं और 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम पांच शतक और सात अर्द्धशतक हैं। हालांकि विदेशी दौरों पर उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है, उन्होंने इंग्लैंड में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 88 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 28 रहा है। इसलिए नए कप्तान को चीजों को बदलना होगा खासकर विराट कोहली और रोहित जैसे दिग्गजों के इंग्लैंड दौरे से पहले संन्यास लेने के बाद उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

इंग्लैंड के सामने ढह सकती है टीम इंडिया

रोहित-कोहली की जोड़ी के बारे में बात करते हुए पनेसर ने कहा कि इनके टीम में नहीं होने का फायदा इंग्लैंड को मिलेगा। पनेसर को लगता है कि अनुभवहीन भारतीय टीम बेन स्टोक्स की मजबूत इंग्लैंड टीम के सामने ढह सकती है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को इस बात से फायदा होगा कि विराट और रोहित नहीं खेल रहे हैं। उनके अनुभव का इस्तेमाल भारत के लिए किया जा सकता था, लेकिन वे (टीम इंडिया) अब अनुभवहीन हैं। अनुभवहीनता से क्या होता है, भारत इंग्लैंड के खिलाफ कैसे खेलेगा। हम जानते हैं कि इंग्लैंड कैसे खेल सकता है और यह संभव है कि भारतीय टीम पूरी तरह से ढह जाए।