Virat Kohli in 2022: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जहां टीम इंडिया (IND vs BAN 2nd Test) की निगाह मेजबान टीम का सूपड़ा साफ करने पर होगी। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रशंसक यह उम्मीद कर रहे होंगे कि उनका चहेता खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में शतक का सूखा खत्म कर साल 2022 का अंत करे। विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ ईडन गार्डंस (Eden Gardens) मैदान पर लगाया था।
उसके बाद से विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन किसी में भी तीन अंकों का आंकड़ा नहीं छू पाए। इस बीच, विराट कोहली (Virat Kohli) नवंबर 2019 के बाद से सितंबर 2022 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में एक भी शतक नहीं लगा पाए थे। हालांकि, 8 सितंबर 2022 को एशिया कप (Asia Cup) में अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ मैच में उनका अलग ही रूप देखने को मिला।
उस दिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना पहला टी20 शतक लगाया। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ शतक ठोककर एकदिवसीय मैच (ODI Match) में भी अपने शतकों का सूखा खत्म किया। अब फिर बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम सामने है। ऐसे में प्रशंसकों को विराट कोहली (Virat Kohli) से यही उम्मीद रहेगी कि वह बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक ठोकर इस फॉर्मेंट में भी अपनी सेंचुरी का सूखा खत्म करें।
विराट कोहली (Virat Kohli) यदि टेस्ट क्रिकेट में शतक का सूखा खत्म करने में सफल रहते हैं तो वह इंग्लैंड (England) की टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) की बराबरी कर लेंगे, जबकि साउथ अफ्रीका (South Africa) के ग्रीम स्मिथ (Greame Smith) का टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में अब तक 103 मुकाबलों में 49.35 के औसत से 8094 रन बनाए हैं। इसमें उनके 27 शतक हैं। जो रूट (Joe Root) 127 टेस्ट में 49.43 के औसत से 10629 रन बना चुके हैं। इसमें जो रूट (Joe Root) के 28 शतक भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर (Allen Border) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Greame Smith) ने क्रमशः 156 और 117 टेस्ट मैच में 11174 और 9265 रन बनाए हैं।
ग्रीम स्मिथ (Greame Smith) और एलन बॉर्डर (Allen Border) दोनों के 27-27 टेस्ट क्रिकेट शतक हैं। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) यदि बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक बनाते हैं तो न सिर्फ 3 साल का सूखा खत्म करेंगे, बल्कि 2022 का अंत भी शतक के साथ करेंगे।