भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज तिलक वर्मा को एशिया कप 2023 में सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस मैच में पांच भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया था और पांच खिलाड़ियों के अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया था जिसमें तिलक वर्मा भी थे। इस मैच के जरिए तिलक वर्मा ने भारत की तरफ से वनडे प्रारूप में डेब्यू किया, लेकिन वह अपने पदार्पण मैच का यादगार नहीं बना पाए और निराश किया।
डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे तिलक वर्मा
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा अपने डेब्यू वनडे मैच को यादगार नहीं बना पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर तंजिम हसम साकिब की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। तंजिम की गेंद को तिलक जज करने में मात खा गए और गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी। तिलक जिस गेंद पर आउट हुए वह अंदर की तरफ आ रही थी और थोड़ी ऊंची थी। उन्हें लगा कि वह गेंद विकेट के ऊपर से निकल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और गेंद गिल्लियों से टकरा गई और उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा। इस मैच में तिलक वर्मा ने 9 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 5 रन बनाए।
तिलक वर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरी पारी की दूसरी ही गेंद पर शून्य पर आउट हो कर पवेलियन लौट गए थे। रोहित शर्मा जिस वक्त आउट हुए उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर सिर्फ 2 रन था और तिलक वर्मा के पास इस मैच में खुद को साबित करने का अच्छा मौका था, लेकिन उन्होंने इस मौके को पूरी तरह से गंवा दिया और सबको निराश किया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें गेंदबाजी में भी आजमाया और उन्होंने 4 ओवर फेंके जिसमें 21 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। तिलक वर्मा स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और अपने वनडे डेब्यू मैच में उन्हें गेंदबाजी करने का भी मौका मिला।