IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20आई सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से ग्वालियर में होगी, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। शिवम दुबे पीठ की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की सीनियर चयन समिति ने शिवम दुबे की जगह टीम में तिलक वर्मा को शामिल किया है। तिलक वर्मा रविवार सुबह यानी मैच वाले दिन ग्वालियन में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।
तिलक वर्मा की 8 महीने बाद हुई टीम में वापसी
21 साल के तिलक वर्मा की भारतीय टीम में वापसी जनवरी 2024 के बाद हुई है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20आई मैच 11 जनवरी 2024 को मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। इसके बाद वो टी20 टीम से बाहर चल रहे थे। तिलक वर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में भी शामिल नहीं किया गया था तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ भी वो नहीं खेल पाए थे। अब शिवम दुबे के इंडर्ज होने के बाद उन्हें टीम में शामिल होने का मौका मिला।
तिलक वर्मा ने भारत के लिए अब तक 16 टी20आई मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.60 की औसत साथ ही 139.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 336 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है। तिलक वर्मा का बेस्ट स्कोर अब तक का नाबाद 55 रन रहा है। शिवम दुबे की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए खेले 33 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 448 रन बनाए हैं और 11 विकेट भी लिए हैं। दुबे का टी20आई में बेस्ट स्कोर नाबाद 63 रन रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जीतेश शर्मा (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा।