IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे जिन्हें आराम दिया गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया की नजर भी इस सीरीज में क्लीन स्वीप पर लगी होगी। इस सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दी है, लेकिन भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल कथित तौर पर हार्दिंक पंड्या से खुश नहीं हैं।
हार्दिक से खुश नहीं हैं मोर्कल
हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 अच्छा नहीं बीता था, लेकिन इसके बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम को चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। उसके बाद अब वो बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई सीरीज खेलने जा रहे हैं और वो भी इस सीरीज के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पंड्या नए गेंदबाजी कोच मोर्कल की देखरेख में अपने रन-अप पर काम कर रहे हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्कल मुंबई इंडियंस के कप्तान द्वारा स्टंप के बहुत करीब से गेंदबाजी करने को लेकर नाखुश हैं और उन्होंने इसको लेकर हार्दिक से लंबी चर्चा भी की। मोर्कल चाहते हैं कि हार्दिक अपने इस आदत में सुधार लाएं जिससे की उनकी गेंदबाजी और बेहतर हो सके।
आपको बता दें कि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया और अब टीम इंडिया का ध्यान आगामी 3 मैचों की टी20 सीरीज पर है। आईपीएल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले हर्षित राणा और मयंक यादव जैसे उभरते हुए खिलाड़ी बीसीसीआई चयन पैनल का विश्वास जीतने के बाद टी20 सीरीज में भी उसी लय को बरकरार रखने के लिए उत्सुक होंगे। इस टी20आई सीरीज के जरिए हो सकता है कि मयंक यादव को डेब्यू करने का मौका मिल जाए तो वहीं इस सीरीज में संजू सैमसन ओपनिंग की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
3 मैचों की सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।