India vs Bangladesh 2nd Test Day 2: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट (IND vs BAN 2nd Test) की दूसरी पारी में टीम इंडिया (Team India) बैकफुट पर है। केएल राहुल (KL Rahul) की अगुआई वाली टीम को 145 रन का लक्ष्य मिला है और वह 45 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी है। अक्षर पटेल (Axar Patel) 26 और नाइटवॉचमैन जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम को जीत के लिए 100 रन और चाहिए।

टीम इंडिया की इस पारी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के आउट होने के बाद नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने विराट कोहली की जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) आए। इसे देखकर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) हैरान रह गए। उन्होंने इसे समझ से परे बताया। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के स्लिप में कैच छोड़ने पर भी सवाल उठाए।

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अक्षर पटेल (Axar Patel) को विराट कोहली (Virat Kohli) से ऊपर भेजने पर स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “यह विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए अच्छे संकेत नहीं है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को नीचे खिलाना। अगर खुद विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसकी मांग की है तो यह अलग बात है। हमें नहीं पता कि चेंजिंग रूम में क्या हुआ। लेकिन यह समझना कठिन है। अक्षर ने बेशक अच्छा खेला है। “

फेल रहे विराट कोहली (Virat Kohli Failed)

शुभमन गिल (Shubhman Gill) के आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के लिए आए। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आने से उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। वह 22 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो गए। मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) की गेंद पर शॉर्ट लेग पर कैच थमा बैठे। मिराज ने 3 विकेट लेकर टीम इंडिया पर दबाव डाल दिया।

ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए (Rishabh Pant should be sent to bat)

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आगे कहा, “बाएं हाथ का बल्लेबाज हो या नहीं, कल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बल्लेबाजी के लिए भेजें। बाएं हाथ और दाएं हाथ के प्रयोग को बंद करें।” सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहने का आशय यह था कि चौथे दिन टीम इंडिया का विकेट गिरता है तो ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए। यह नहीं देखना चाहिए कि अक्षर पटेल क्रीज पर हैं या नहीं।”

स्लिप फील्डिंग पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल (Sunil Gavaskar raised question over Slip Fielding)

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारतीय खिलाड़ियों की स्लिप कैचिंग तकनीक पर भी सवाल उठाए। विराट कोहली ने स्लिप में कुछ मौके गंवाए। गावस्कर ने बताया कि भारतीय खिलाड़ी स्पिनर्स के गेंदबाजी करने के दौरान नीचे नहीं झुकते। वे घुटनों पर हाथ रखकर बहुत सीधे खड़े होते हैं। यह आश्चर्य की बात है कि राहुल द्रविड़ के कोच होने के बाद भी ऐसा हो रहा है, जो शायद 200 से अधिक कैच लेने वाले एकमात्र भारतीय हैं।