Shubman Gill test century: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में युवा भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋषभ पंत की बल्लेबाज दर्शनीय रही। दोनों ने टीम के लिए शतकीय पारी खेली और भारत ने दूसरी पारी में मेहमान टीम को जीत के लिए 515 रन का टारगेट दिया। पंत ने दूसरी पारी में 109 रन बनाए जबकि गिल 119 रन बनाकर नाबाद रहे। गिल ने अपनी इस शतकीय पारी के साथ कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा और बेहतरीन रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज कर लिए।
WTC में गिल ने लगाया 5वां शतक
गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शतक लगाया और ये टेस्ट प्रारूप में उनके करियर का 5वां शतक रहा। वहीं WTC में भी वो इनका 5वां शतक रहा। गिल अब WTC में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने और ऋषभ पंत, विराट कोहली और मयंक अग्रवाल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने अब तक 4-4 शतक लगाए हैं। WTC में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है जिन्होंने अब तक 9 शतक लगाए हैं।
WTC में भारत के लिए सर्वाधिक शतक
9 – रोहित शर्मा
5 – शुभमन गिल
4 – ऋषभ पंत
4 – मयंक अग्रवाल
4 – विराट कोहली
3 – यशस्वी जयसवाल
3 – केएल राहुल
3 – अजिंक्य रहाणे
3 – रविंद्र जडेजा
बाबर से आगे निकले शुभमन गिल
इंटरनेशनल क्रिकेट में 2022 से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शुभमन गिल अब बाबर आजम और जो रूट से आगे आ गए। इन दोनों ने 2022 से इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 11-11 शतक लगाए हैं, लेकिन गिल ने 12वां शतक लगाकर पहले स्थान हासिल कर लिया। इस लिस्ट में 10 शतक के साथ विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं।
2022 से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
12 – शुभमन गिल
11 – बाबर आजम
11 – जो रूट
10 – विराट कोहली
9 – ट्रेविस हेड
9 – डेरिल मिचेल
केएल राहुल से आगे निकले गिल
गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 10 चौके लगाए और इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के भी पूरे किए। वो इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर भारतीय सबसे कम पारियों में 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए और केएल राहुल से आगे निकल गए। केएल राहुल ने 129 पारियों में अपने 100 छक्के पूरे किए थे जबकि गिल ने ये कमाल 116 पारियों में किया। गिल अब पंत की बराबरी पर भी आ गए क्योंकि पंत ने भी अपने 100 छक्के इतनी ही पारियों में पूरे किए थे। भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 100 छक्के लगाने का कमाल सूर्यकुमार यादव ने किया था और इसके लिए 61 पारियां ली थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 100 छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़
61 – सूर्यकुमार
101 – हार्दिक पांड्या
110 – श्रेयस अय्यर
116 – शुभमन गिल
116 – ऋषभ पंत
129 – केएल राहुल
132 – एमएस धोनी
166 – सुरेश रैना
166 – रोहित शर्मा